CGFilm.in छत्तीसगढ़ी की नन्हीं गायिका आरू साहू (ओजस्वी) के स्वर में नवरात्रि के अवसर पर भक्ति गीत… माँ तोर पूजा कइसे होही … रिलीज हुई। इस गीत को म्युजिक से संवारा है मनोज दीवान ने और गीत के बोल हैं धनराज साहू के। इस वीडियो सांग के कोरियोग्राफर हैं- सतीश साहू। इस वीडियो सांग में आपको गायन के साथ-साथ आरू साहू भी दिखाई देगी। इसके अलावा अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें संतोष साहू, खेमेन्द्र साहू, लक्ष्मी साहू ने भी अभिनय किया है। स्टोरी दिग्विजय वर्मा का है और इस गाने का निर्माण क्रीएटिव विजन (प्रोडक्शन हाउस) ने किया है। इसके निर्माता बसंत साहू हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले आरू साहू के स्वर में छत्तीसगढ़ महतारी को समर्पित एक गीत छईयां भुईंया 14 सितंबर को रिलीज हुआ था। इस गीत को सात समंदर पार न्यूयार्क अमेरिका में रहने वाली छत्तीसगढ़ की मूल श्रीमती विभाश्री साहू ने अपनी मातृभूमि छत्तीसगढ़ को समर्पित कर लिखा है। जून महीने में छत्तीसगढ़ की नन्हीं ओजस्वी साहू (आरू) को राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। आपको ये जानकार बड़ी हैरानी होगी कि छत्तीसगढ़ की ये नन्हीं लोक गायिका सिर्फ 11 साल की है, लेकिन अपनी सुरीली आवाज के जादू से लाखों श्रोताओं के दिलों में राज कर रही है। वहीं सोमवार, 3 अगस्त को राखी का त्यौहार मनाया गया। इस त्यौहार के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की नन्हीं गायिका आरू साहू के मधुर आवाज में एक गीत एन माही फिल्म्स यु-ट्यूब चैनल पर 1 अगस्त को सुबह 7 बजे रिलीज हुआ थ
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…