CGFilm.in| Maa Sabri Ke Bete (MSKB) Entertainment चैनल पर आज सुबह शिवरीनारायण पर रचित गाना हमर शबरी धाम हुआ रिलीज हुआ। जैसा कि आप जानते ही हैं कि शिवरीनारायण पुरातात्विक स्थल के नाम से जाना पहचाना जाता है। इसी से ओतप्रोत ये गाना आज 21 जुलाई को सुबह 7.00 बजे रिलीज हुआ। जिसे देखकर आप अपने परिवार के साथ शिवरीनारायण के पावन भूमि की दर्शन घर बैठे आनंद ले सकते हैं। वैसे आपको बता दें कि इस गाने के निर्माता कन्हैया लाल साहू, डायरेक्टर युवराज साहू हैं।
आने वाला है मेलोडी और रोमांस से भरपूर गाना धड़कन…
एक और छत्तीसगढ़ी सांग धड़कन जल्द ही आने वाला है। मेलोडी और रोमांस से भरपूर धड़कन सांग सुनील सागर की प्रस्तुति है, जो आपको जेएमके प्रोडक्शन सीजी के यू-ट्यूब चैनल पर दिखेगा। इस गाने में आपको वीर शर्मा और मुस्कान साहू की जोड़ी नजर आएगी। आवाज दी है ऋषिराज पांडे और मोनिका ने। खूबसूरत लोकेशन पर वीडियोग्राफी डीओपी राजू देवदास की, मनमोहक संगीत रोशन वैष्णव, एडिटिंग दरस विश्वकर्मा (कामना फिल्म्स), मेकअप मुराद खान, सहायक आर्टिस्ट राकेश तिवारी, मनहरण सिंगरौल, ड्रोन सोनू भाई और गीत सुनील सागर-गोविंद विश्वकर्मा के हैं। Maa Sabri Ke Bete