इसमें बेस्ट फिल्म का पुरस्कार चल हट कोनो देख लिही को दिया गया। इस फिल्म को 11 पुरस्कार मिले। वहीं लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड स्व.क्षमानिधि मिश्रा को दिया गया, जिसे उनके परिवारवालों ने ग्रहण किया। इस वर्ष 2022 में रिलीज 13 फिल्मों का नामांकन प्राप्त हुआ था।
इन्हें मिला पुरस्कार
लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड – स्व. क्षमानिधि मिश्रा
बेस्ट फि़ल्म- चल हट कोनो देख लिही, निर्माता छोटेलाल साहू
बेस्ट एक्टर- दिलेश साहू
बेस्ट एक्ट्रेस- अनिकृति चौहान
बेस्ट डायरेक्टर- सतीश जैन
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- उदय कृष्ण (कुरुक्षेत्र)
मनीष मानिकपुरी (मार डारे मया म)
बेस्ट विलेन- क्रांति दीक्षित (कुरुक्षेत्र)
बेस्ट विलेन- श्रेया महंत (नवा बिहान)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अंशुल चौबे (दुल्हन पिया की)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- प्रतिभा पांडेय (मोर मया ल राखे रहिबे)
बेस्ट कैरेक्टर आर्टिस्ट- रजनीश झांजी (चल हट कोनो देख लिही)
बेस्ट कैरेक्टर आर्टिस्ट (फीमेल)- अंजली सिंह
बेस्ट कामेडियन- क्रांति दीक्षित (मार डारे मया म)
बेस्ट म्यूजिक नवलदास-सुनील सोनी
बेस्ट लिरिक्स- राकेश चौहान।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI