बिरसा मुंडा

cgfilm.in विमोचन समारोह में पहुंची मोना सेन
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के वनांचल मैनपुर में यहां भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित फिल्म माटी पुत्र बिरसा बलिदानी फिल्म की इन दिनों शूटिंग चल रहा है जिसमें पूरे क्षेत्र के लोग अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। निश्चित रूप से यहां के लोग फिल्म कलाकारों को प्रोत्साहित कर रहे है वह अपने आप में एक मिशाल है। उक्त बातें पिछले दिनों मैनपुर पहुंची छत्तीसगढ़ फिल्म निगम के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री मोना सेन भगवान बिरसा मुंडा जी के 150वीं जयंती पर मैनपुर में बिरसा बलिदानी के पोस्टर विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए कही।

मोना सेन ने कहा छत्तीसगढ़ फिल्म निगम के माध्यम से छत्तीसगढ़ के फिल्म निर्माण के क्षेत्र में नई दिशा दिलाना है जिससे पर्यटन, रोजगार और संस्कृति तीनो को नई मजबुती मिलेगी साथ ही स्थानीय युवाओ को रोजगार के साथ -साथ प्रशिक्षण तथा तकनीकी दक्षता के अवसर मिलेंगे। उन्होने छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा यह समय है जब प्रदेश के कलाकारो और तकनिशियनो को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के एक मजबुत प्लेटफार्म मिले।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैनपुर एसडीएम डाॅ तुलसीदास मरकाम ने कहा बड़ी खुशी की बात है कि मैनपुर क्षेत्र में पिछले एक माह से फिल्म का शूटिंग हो रहा है और आज हमारे बीच बोर्ड के अध्यक्ष मोना सेन स्वयं पहुंची है। कार्यक्रम का सफल संचालन फिल्म निर्माता खेमराज बाकरे ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से हीरादास मानिकपुरी, आकाश सोनी, काजल सोनबेर, पारेश्वर नेताम, देवकी तिरधारी, एकता दीक्षित, हर्ष दास, देव वासनिक, लिबास पटेल एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।