CGfilm.in जंगली फिल्म की शूटिंग पिछले 15 दिनों से कवर्धा से 20 किमी की दूरी पर बैगा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में घने जंगलों के बीच चल रही है। फिल्म के निर्माता रामपाल माली, सह निर्माता- रिषी साहू, निर्देशक बीरबल पाणिग्राही, डोओपी राहुल वर्मा, सह-निर्देशक मनोज खांडे, फाईट मास्टर महेश साहू, स्टार कास्ट- बॉबी माखीजा, काजल पांडेय, संध्या वर्मा हैं।
मुख्य कलाकार- पुष्पेन्द्र सिंह, ललित उपाध्याय, यशवंत साहू, राजू पांडेय, विनायक अग्रवाल, पिंकी साहू, लता राही, शैलेन्द्र भट्ट, स्वीटी, प्रवीण वर्मा, आदि सिंह, दिलीप बैस, मोनिका जैन, श्रवण, अशोक, जय, संतोष कुमार, चम्पा, कीर्तन, निशा, गज्जू, छोटी आदि हैं।