गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आज छत्तीसगढ़ी शार्ट मूवी पप्पू गमहतिया की शूटिंग शुरू हो गई। इस मूवी का निर्देशन छत्तीसगढ़ के जाने-माने निर्माता उत्तम तिवारी कर रहे हैं। वहीं इसके निर्माता पप्पू चंद्राकर हैं। फिल्म में कॉमेडी का भरपूर तकड़ा देखने को मिलेगा। इस कॉमेडी मूवी में मुख्य किरदार में होंगे पप्पू घेवर यादव। तो तैयार रहिए इस कॉमेडी मूवी के लिए…
जैसा कि आप सबको पता है कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग पर विराम लगा हुआ था। लेकिन अब धीरे-धीरे जब अनलॉक होने लगा है तो तमाम गाईडलाइन का पालन करते हुए फिल्मों की शूटिंग भी होने लगी है। वहीं एक बाद एक लगातार नए-नए छत्तीसगढ़ी गाने भी यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज होते आ रहे हैं। कई बड़े बजट की फिल्में भी बनकर तैयार है, लेकिन थियेटर नहीं खुलने की वजह से उनका प्रदर्शन नहीं हो पा रहा है।
Photo shut – छत्तीसगढ़ी शार्ट मूवी
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…