Shekhar Chauhan, Bhupesh Chauhan and Vaishnavi
Shekhar Chauhan, Bhupesh Chauhan and Vaishnavi

CGFilm – त्रिवेणी, अंधियार, बेर्रा, किरिया जैसे छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण कर चुके शेखर चौहान 2021 में कई फिल्मों के निर्माण में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म पिशाच- द लव मानेस्टर है। ये 4 दोस्तों के जंगल में खो जाने की कहानी पर आधारित है। टूर पर गए 4 दोस्त जंगल में भटक जाते हैं और फिर एक-एक कर गुम होने लगते हैं। आखिर उनके साथ क्या होता है, यही फिल्म में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। जैसा कि आप जानते हैं शेखर फिल्म निर्माता होने के साथ-साथ खुद भी एक अच्छे कलाकार हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है। ये फिल्म पीवीबी फिल्मस् प्रोडक्शन हाउस की प्रस्तुति होगी। फिल्म के निर्माता विजय कुमार पटेल, बजरंग अग्रवाल, सुभाष बंसल और शेखर चौहान होंगे। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर नितेश लहरी हैं। फिल्म में संगीत दे रहे हैं अमित प्रधान और फाईट मास्टर जॉनसन अरूण हैं। वहीं फिल्म के कलाकारों की बात करें तो लीड रोल नजर आएंगे भूपेश चौहान और दीपिका सिंह। अन्य कलाकारों में लकी रघुवंशी, विवेक चौहान, पुष्पा साहू, पूजा देवांगन, आभा देवदास, हेमेन्द्र राजपूत, सलीम अंसारी, उपासना वैष्णव, पुष्पेन्द्र सिंह, अनिल कारिया, पायल साहू और नीलिमा रेड्डी हैं।

वहीं उन्होंने cgfilm.in से चर्चा में बताया कि उनकी एक और फिल्म दीवाने भी आने वाली है। यह फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। फिल्म रोहित कुमार वर्मा बनाएंगे और शेखर चौहान प्रोडक्शन एवं कास्टिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। पीवीबी फिल्मस् प्रोडक्शन हाउस की इस प्रस्तुति के डायरेक्टर होंगे मनोज दीप। फिल्म में लीड रोल में भूपेश चौहान होंगे। अन्य कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में वैष्णवी, लकी रघुवंशी, दीपिका सिंह, विवेक चौहान, पुष्पेन्द्र सिंह, सलीम अंसारी, आभा देवदास और अनिल कारिया शामिल होंगे। म्युजिक डायरेक्टर अमित प्रधान, कोरियोग्राफर मनोज दीप और फाईटर मास्टर जॉनसन अरूण होंगे।

Shekhar Chauhan, Bhupesh Chauhan and Vaishnavi
Shekhar Chauhan, Bhupesh Chauhan and Vaishnavi