CGFilm – शार्ट मूवी मजबूरियां-1 और मजबूरियां-2 सहित छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाले शशिराज योगेश साहू का कवर वीडियो रिमिक्स सांग चांद से परदा कीजिए इन दिनों यू-ट्यूब पर धूम मचा रहा है। लोगों का इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और यह वीडियो सांग तेजी से आगे बढ़ रहा है। बेहतरीन फिल्मांकन और अदाकारी से सजी इस वीडियो सांग में आपको शशिराज योगेश साहू और अंजू की जोड़ी दिखाई देगी। शूटिंग लोकेशन भी बिलासपुर के आसपास का है। ये वीडियो सांग यू-ट्यूब चैनल में Sm Muzik Chhattisgarh पर उपलब्ध है। इस कवर वीडियो के डायरेक्टर शशिकांत कौशिक और डीओपी और एडिटर मयंक कौशिक है।
वैसे आपको बता दें कि शशिराज योगेश साहू जल्द ही छत्तीसगढ़ी फिल्म शहरवाली तोला बनाहु घरवाली में लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म अभी बन रही है। फिल्म को लेकर शशिराज योगेश साहू काफी उत्साहित हैं। इसके साथ ही हाल ही में योगेश की वेबसीरिज रोशनी का पहला एपिसोड भी रिलीज हुआ है। जो थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। आर्यन फिल्म की पेशकश इस वेब सीरिज के डायरेक्टर विवेक दुर्ब और आर्यन तिवारी हैं। एडिटर विवेक दुबे, स्टोरी और स्क्रिप्ट आर्यन तिवारी, मेकअप संगीता सरकार है। इस वेबसीरिज में अंजली सिंह, शशिराज योगेश साहू, विवेक दुबे, राकेश तिवारी, सोनू महंत, सुनील दत्त मिश्रा और हेमू साहू दिखाई देंगे।