CGFilm – अभी कोरोना महामारी का कहर पुरे विश्व में छाया हुआ है, जिसे लेकर देश विदेश में लॉक डाउन किया गया है, और लॉक डाउन में होने वाली परेशानी को ध्यान में रख कर छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार शैलेन्द्र भट्ट ने एक छोटा सा सुन्दर वीडियो बनाया है, कि किस तरह पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए अपनी कार्य के साथ कर्तव्य निष्ठा से पालन करती है। छत्तीसगढ़ की जनता से अपील करती है, कि इस लॉक-डाउन में जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले जिससे की आपको कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। एक जागरूक नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य है, कि अपनी और अपने परिवार की रक्षा हम स्वयं करे।
इस कोरोना महामारी में हम दुसरो के साथ-साथ अपने आप को बेवकूफ बना रहे है। आवश्यक काम ना होने के बावजूद कई लोग घूमने निकल जाते है, इसलिए आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर जाये और घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे में मास्क लगाए। वापस घर आने पर हाथ को अच्छी तरह से साबुन से धोये। ये आवश्यक जानकारी आपकी सुरक्षा के लिए है।