Mayaru-Bahini
Mayaru-Bahini

राखी के अवसर पर छत्तीसगढ़ की लोक गायिका सीमा कौशिक ने एक बहुत ही बढिय़ा वीडियो सांग मोर मयारू बहिनी … बनाया है। ये गीत यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। एस.के. म्युजिक के बैनरतले बने इस गीत को स्वर दिया है सीमा कौशिक के बेटे प्रदीप कौशिक ने…तो जरूर देखिए ये वीडियो गीत…

आपको बता दें कि सोमवार, 3 अगस्त को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा। इस त्यौहार के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ की नन्हीं गायिका आरू साहू के मधुर आवाज में एक और वीडियो गीत एन माही फिल्म्स यु-ट्यूब चैनल पर 1 अगस्त को सुबह 7 बजे रिलीज होगा। इस वीडियो गीत के संगीतकार सुनील सोनी, गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी, कोरियोग्राफर मनोज दीप, कलाकार अनिरुद्ध ताम्रकार (भाई), बेबी माही (छोटी बहन) हैं। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की नन्हीं ओजस्वी साहू (आरू) को पिछले महीने ही राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ की ये नन्हीं लोक गायिका सिर्फ 11 साल की है, लेकिन अपनी सुरीली आवाज के जादू से लाखों श्रोताओं के दिलों में राज कर रही है।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है।