CGFilm.in ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ‘नाटू-नाटू’ गाने के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का खिताब जीतने वाले स्टार रामचरण से दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने मुलाकात की। दोनों के बीच प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान रामचरण को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया गया। मुख्यमंत्री की ओर से एक्टर को भेजी गई शुभकामनाएं भी गौरव द्विवेदी ने दी। राम चरण ने छत्तीसगढ़ से मिले इस प्यार के लिए शुक्रिया अदा किया। साथ ही राम चरण को गौरव द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ के लोकेशंस और यहां मौजूद फिल्म नीति के बारे में भी जानकारी दी। एक्टर ने कहा कि वह जल्द ही अपनी टीम से इस पर चर्चा करेंगे और मौका मिलने पर जरूर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।
नाटू-नाटू गाना… यूक्रेन के राष्ट्रपति के महल के सामने हुई शूटिंग
आपको बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू ने ऑस्कर 2023 में इतिहास रच दिया है और अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ पूरे देश भी जश्न में डूब गया है. इस गाने को ऑस्कर अवॉर्ड 2023 के बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया था और इस लिस्ट में शामिल 15 गानों को हराकर नाटू-नाटू ने बाजी मार ली. ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म की पूरी टीम फूली नहीं समा रही है. जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली ने नाटू-नाटू के लिए अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही एक दूसरे को गले लगा लिया. बता दें कि ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है.
पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद आरआरआर सॉन्ग नाटू-नाटू ग्लोबल सेंसेशन बन गया. आपको बता दें कि नाटू-नाटू सॉन्ग एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया है और चंद्रबोस ने इसे लिखा है और इस गाने तो जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है. ये गाना हिंदी में नाचो नाचो, तमिल में नट्टू कूथु और कन्नड़ में हल्ली नातु के रूप में रिलीज किया गया था. आपको बताते चले की इस गाने की शूटिंग यूक्रेन देश के राष्ट्रपति के महल के सामने हुई जिसकी वजह से पर्यटन को बढ़ावा मिला है। इसी के साथ भारत के एक और डाक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने भी ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। गौरतलब है की इसकी शूटिंंग तमिलनाडू के मुदुमलाई नेशनल पार्क में की गई है, जो कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI