CGFilm – आने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म घरौंदा में कलाकार संजय जैन की अहम् भूमिका हैं। आपको बता दें कि संजय जैन जाने-माने निर्देशक सतीश जैन के भतीजे हैं। संजय जैन ने छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किये है, उनकी पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर छईया भुईया थी। उसके बाद वे छत्तीसगढ़ी फिल्मों से जुड़ते चले गये, उनकी छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़ महतारी, मैं टुरा अनाड़ी तभो खिलाड़ी, आई लव यू, आई लव यू 2, हँस झन पगली फँस जबे थी। अभी वर्तमान में उनके पास झिटकी मिटकु, चाहत और भोजपुरी फिल्म विवाह, मेंहदी लगा के रखना 2, हँस मत पगली फँस जाएगी फिल्म है।
सतीश जैन ने ये बातें छत्तीसगढ़ी फिल्म घरौंदा के मुहूर्त शॉट के अवसर पर चर्चा के दौरान बताई। घरौंदा फिल्म शुद्ध पारिवारिक फिल्म होगी, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। इस अवसर पर सतीश जैन का कहना है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को आज पारिवारिक फिल्मों की बहुत जरूरत है। क्योंकि ऐसी फिल्में पूरा परिवार देखता है और जब परिवार फिल्म देखेगा तो वह सफल तो होगी ही। कोरोना संकट को लेकर सतीश जैन सभी छत्तीसगढ़वासियों से कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए सतर्क और सावधान रहने की अपील की। सतीश जैन ने cgfilm.in से चर्चा करते हुए कहा कि उनकी अपकमिंग मूवी चल हट कोनो देख ले ही की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई है। क्योंकि रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में अचानक से कोरोना संक्रमण बढऩे लगा है। इसलिए उन्होंने यूनिट के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य लाभ और सतर्कता को लेकर इसकी शूटिंग फिलहाल रोक दी है। वहीं सतीश जैन का कहना है कि चल हट कोनो देख ले ही फिलहाल उम्मीद है कि दीवाली के आसपास सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।