cgfilm.in छत्तीसगढ़ के जाने माने फिल्म निर्माता और निर्देशक सतीश जैन की मोर छैयां भुईयां 3 अगले महीने यानी 16 मई को रिलीज होगी। इससे पहले आई मोर छैयां भुईयां और मोर छैयां भुईयां 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. अब दर्शक मोर छैयां भुईयां 3 का बेसब्री से इंतजार का रहे हैं.
किरदार
मोर छइहा भुंइया 3 में पुराने किरदारों के साथ ही कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। इसमें मुख्य किरदार हैं – मन कुरैशी, इशिका यादव, लक्षित झांझी, एल्सा घोष, दीपक साहू, दीक्षा जायसवाल। निर्देशक सतीश जैन सह-निर्माता ललित सिन्हा हैं। छायांकन सिद्धार्थ सिंह, संगीत सुनील सोनी, कार्यकारी निर्माता आलेख चौधरी और क्रिएटिव डायरेक्टर मृत्युंजय सिंह हैं ।
18 अप्रैल को रिलीज होगी सुहाग

पारिवारिक,एक्शन ड्रामा,और लव स्टोरी,कॉमेडी से सजी हुई फिल्म सुहाग 18 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार पद्मश्री सुपर स्टार अनुज शर्मा,अनिकृति चौहान,सृष्टि देवांगन,ओमी स्टाइलो और अरुण जॉनसन हैं । इस फिल्म में आपको छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कलाकारों के साथ नये चेहरे भी देखने को मिलेंगे।
इस फिल्म का मीटअप 25 मार्च को रायपुर के एक होटल रखा गया था. जिसमें फिल्म के सभी कलाकार एवं सदस्य मिलकर फिल्म को लेकर विशेष चर्चा किये। उनका कहना है की फिल्म बहुत अच्छी बनी हुई है. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नया होगा एक नई कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगा।
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI