Le shuru ho ge maya ke kahani

CGFilm.in जाने-माने डॉयरेक्टर सतीश जैन की आगामी फिल्म ले सुरू होगे मया के कहानी…. 5 मई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों रिलीज होगी। वहीं 25 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

आपको बता दें कि इस फिल्म में आपको अमलेश नागेश एवं एल्सा घोष की जोड़ी नजर आएगी। प्रोड्यूसर छोटेलाल साहू हैं। अमलेश यू ट्यूब की दुनिया में बड़ा नाम हैं। एक्ट्रेस एल्सा घोष ‘मयारू गंगा, ‘महूं कुंवारा तहूं कुंवारी एवं सॉरी लव यू जान जैसी छत्तीसगढ़ी फि़ल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म के अन्य कलाकार घनश्याम मिर्जा, अनिल सिन्हा, सुरेश गोंडाले, मनोज जोशी, अंजलि सिंंह एवं उपासना वैष्णव हैं। कथा, पटकथा, संवाद एवं गीत सतीश जैन ने लिखे हैं। संगीत सुनील सोनी का है। सिनेमेटोग्राफर सिद्धार्थ सिंह हैं। कोरियोग्राफी चंदन दीप की होगी। चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर सलीम अंसारी हैं।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI