CGFilm – मां कामना फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनरतले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ससुराल 3 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म एक साथ छत्तीसगढ़ के 17 सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। जैसा कि आपको बता ही होगा कि ये वर्ष 2020 की पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म होगी। इसके साथ ही इसके ट्रैलर और गाने तो दर्शकों की पहली पसंद बन चुके हैं। अब इंतजार है तो सिर्फ फिल्म के रिलीज होने का। तो बस अब कुछ ही दिनों का इंतजार है और फिर आपकी मनपसंद पारिवारिक फिल्म ससुराल आप के नजदीकी सिनेमाघरों में दिखाई देगी।
वैसे आपको बता दें कि ससुराल फिल्म शुद्ध पारिवारिक फिल्म होने के साथ-साथ इसमें रोमांस, कॉमेडी और एक्शन भी देखने को मिलेगा। और फिल्म में छत्तीसगढ़ के मशहूर अभिनेता करण खान और अभिनेत्री सोनाली सहारे मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें टीकम सिंह ठाकुर, प्रगति राव, मनीषा वर्मा, प्रदीप शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, उपासना वैष्णव, संगीता निषाद, मोहन चौहान, ललित उपाध्याय, गायत्री निषाद, संतोष निषाद भी इस फिल्म में आपको दिखाई देंगे। फिल्म की कहानी गुरावट शादी पर आधारित है। इसमें छत्तीसगढ़ की शादी-ब्याह की रीति-रिवाजों का बड़े ही अच्छे तरीके से फिल्मांकन किया गया है।
आपको बता दें कि ससुराल फिल्म 3 जनवरी, 2020 को छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। रिलीज के पहले ही इस फिल्म को दर्शकों ने सुपरहिट तक कह दिया है। क्योंकि फिल्म की कहानी ही कुछ ऐसी कि दर्शक सिनेमाघरों की खिंचे चले आएंगे।
फिल्म के निर्माता सागर केशरवानी, मदनलाल कहरा, निर्देशक प्रभाष, सह-निर्देशक भूपेन्द्र चंदनिया, छायांकन लक्ष्मण यादव, पटकथा, गीतकार दिलीप कौशिक, संगीत सुनील सोनी, कोरियोग्राफर चंदन दीप, विलास राउत, संपादन दरश विश्वकर्मा है। फिल्म कामना फिल्म्स बिलासपुर के बैनर तले बनी है।
छत्तीसगढ़ के इन सिनेमाघरों में होगा प्रदर्शन-
ससुराल फिल्म का प्रदर्शन राजधानी रायपुर के प्रभात टॉकीज में होगा। वहीं चंद्रा (भिलाई), देवश्री टॉकीज (धमतरी), मां भुनेश्वरी (कवर्धा), रामा मेट्रो (शिबरीनारायण), सिटी सिनेमा (सारंगढ़), शिवा बॉलीवुड (बलौदाबाजार), गैलेक्सी (नवापारा-राजिम), विनय (बालोद), मनु राज (मुंगेली), बालाजी (कसडोल), अलकनंदा (अंबिकापुर), मेट्रो (जांजगीर), रामनिवास (रायगढ़), केएसएस मल्टीप्लेक्स (दुर्ग), पद्मनी त्रिमूर्ति (चांपा) और सत्यम (बिलासपुर) में इसका प्रदर्शन होगा।