CGFilm.in छत्तीसगढ़ी फिल्म संगी जनम जनम के 15 अक्टूबर को पीवीआर सिनेमा भिलाई, सिटी मॉल रायपुर, बिलासपुर सहित श्याम टॉकीज रायपुर, श्री कृष्णा टॉकीज राजनांदगांव, देवश्री सिनेमा, धमतरी, निहारिया सिनेमा कोरबा, मां भुवनेश्वरी टॉकीज कवर्धा, अप्सरा टॉकीज दुर्ग, श्री व्यंकटेश्वरा टॉकीज भिलाई, रामनिवास टॉकीज रायगढ़, पीहू इंटरटेनमेंट खरसिया, एजी सिनेमा नारायणपुर, शारदा मिनी सिनेमा बीजापुर और शारदा मिनी सिनेमा सुकमा में एक साथ प्रदर्शित हुई।
आपको बता दें कि संगी जनम जनम के फिल्म पीताम्बरा मीडिया हाउस की प्रस्तुति है। मिर्जा मक्सूद बेग की पेशकश संगी जनम जनम के…के निर्माता भोला शंकर महोबिया, निर्देशक मिर्जा मक्सूद बेग, कथा, पटकथा और संवाद मसूद मिर्जा, कैमरामेन दिनेश ठक्कर, गीत चम्पेश्वर सिंग राजपूत, फागू तारक, संगीत चम्पेश्वर सिंग राजपूत, कुलदीप सारवा, संपादन डी. विवेक, कोरियोग्राफर दीप शर्मा, फाईट संजू यादव, डीआई और प्रोमो राहुल सिंग का है।
हिन्दी फिल्मों की ओर रुख कर रहे ‘मन’
बीए फस्र्ट ईयर, सेकेंड ईयर, आई लव यू-2, हंस झन पगली, एक और लव स्टोरी जैसी कई बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में देने वाले मन कुरैशी अब हिन्दी फिल्मों की ओर रुख कर रहे हैं। जी हां, ये सच है मन जल्द ही साउथ के विजय प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म रक्षणम में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग बिलासपुर में जोर शोर से चल रही है। बिलासपुर के बाद हैदराबाद में भी शूटिंग होगी। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मन कुरैशी, उनके साथ लवली अहमद नजर आएगी। विलेन की भूमिका में साउथ फिल्मों के जाने-माने खलनायक प्रभाकर कालके (बाहुबली फेम) हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक देसू जी हैं।