छत्तीसगढ़ी फिल्म संदेशा मोर कलम के.. जल्द ही आपके सामने आने वाली है। फिल्म एस.एन.फिल्म प्रोडक्शन मोहला की प्रस्तुति है। इसके निर्माता और निर्देशक नरेश छत्तीसगढिय़ा हैं। फिल्म के सह निर्माता रमेश उके और सह निर्देशक आर्यध्वज महिपाल हैं। इस फिल्म के संपादक दरश विश्वकर्मा ( कामना फिल्म बिलासपुर) हैं। इस फिल्म से समीर खान और पिंकी बंजारे छॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म के अन्य कलाकार सोनू मेश्राम, रमेश उके, शैलेन्द्र बाजपेई, डॉ.विजय कुमार शाही, अमित सोनू, गजेन्द्र मरकाम, सावित्री नेताम, शालू, आरती, सुधा लक्ष्मी जांगड़े, कुशल पाल, गोविन्दा, सुनीता सेन, राजकुमार, मनोज टेकाम, देवेंद्र, राजहंस, लायनसिंग, अभिमन्यु हैं।
छत्तीसगढ़ी फिल्म संदेशा मोर कलम की कहानी व पटकथा नरेश छत्तीसगढिय़ा, संवाद लक्ष्मण देशमुख राही, नरेश छत्तीसगढिय़ा, गीत व संगीत लक्ष्मण देशमुख राही और संगीत संयोजक प्रदीप रजत हैं। फिल्म के गानों को अपनी सुमधुर आवाज दी है- गायक प्रदीप रजत, कुंदन सोनी, विवेक दखने और गायिका चंपा निषाद ने। वहीं कोरियोग्राफर दिलीप बैस /लक्ष्मी नारायण निषाद और कैमरा लक्ष्मण यादव, प्रदीप विश्वकर्मा मोहन साहू का है।
इसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ के ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र राजनांदगांव के मोहला मानपुर क्षेत्र में की गई है। फिल्म में मुख्य किरदार डॉ. विजय कुमार शाही ने निभाया है। राजनांदगांव (मोहला) के वनांचल लोककला विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान सहयोग से एस.एन. प्रॉडक्शन के बैनर तले यह फि़ल्म बनी है। डॉ. शाही को इस फि़ल्म से काफी उम्मीदें है औऱ इसे वह अपने करियर का सबसे बेहतरीन ब्रेक मानते हैं।
आपको बता दें कि अभी छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते फिलहाल फिल्मों की शूटिंग पर विराम लगा हुआ है। इसके चलते कई बड़े बैनर की फिल्मों का निर्माण और प्रदर्शन दोनों ही रूका हुआ है। इस दौरान जरूर शार्ट मूवी, एलबम और वीडियो सांग लगातार सामने आ रहे हैं। इसे दर्शकों का भी भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। वहीं दिलेश साहू की अर्जुन भी छत्तीसगढ़ सिनेमा में एक्शन स्टार के नाम से पहचान बनाने वाले दिलेश साहू बहुत जल्द ही फिल्म अर्जुन में नजर आएंगे। इस फिल्म का फर्स्टलुक जारी हो गया है। साई कृष्णा फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति इस फिल्म में दिलेश दमदार रोल में नजर आएंगे। फिल्म के लेखक, निर्माता एवं निर्देशक उदय कृष्ण हैं। फिल्म के सह-निर्माता राज सोनी और विनय कृष्ण हैं।
Important Links
Contact Us
CGFilm.in
ICAN Infosoft Pvt. Ltd.
Sr MIG – 73, Sector – 3
Pt. Deen Dayal Upadhyay Nagar,
Raipur – 492010, Chhattisgarh
Phone: 0771 – 4090998
Whatsapp: +91 7-8691-9999-8
Email: [email protected]