फिल्म जगत का सबसे बड़ा शो छॉलीट्यूब अवॉर्ड सेरेमनी 2022 का आयोजन शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम हॉल में रंगारंग आयोजन में ३२.केटेगरी में ” मै वादा निभाहू ” फिल्म के एक्टर संदीप त्रिपाठी को ” बेस्ट डेब्यू हीरो “अवार्ड से नवाजा गया। आयोजन ऑर्बिट मीडिया ग्रुप द्वारा किया गया है। जिसमें प्रदेश के समस्त छत्तीसगढ़ी कलाकार, निर्माता, निर्देशक व गायक शामिल हुए । यह अवार्ड सेरेमनी छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति से सुसज्जित विगत वर्ष की 10.फिल्मो के लेखा-जोखा पर आधारित था छत्तीसगढ़ी फिल्मी गीत की धुन पर छतरानी जैन का अरपा पैरी के धार गायन से अवार्ड समारोह की शुरुवात हुई बालक ओम अग्रहरि, ने अपनी बेहतरी गायनशैली से सभी को आश्चर्य चकित किया फिल्म कुरुछेत्र के कोरिओग्राफर बाबा बघेल शानदार डांस का प्रदर्शन किया इशिका यादव, भूपेश चौहान, आकाश सोनी कलाकार अपना लाइव परफॉर्मेंस से शमा बाँधा
ऑर्बिट मीडिया ग्रुप के सीईओ ओम प्रकाश साहू ने बताया की फिल्मो के अलावा अवार्ड समारोह में पहली बार छत्तीसगढी एल्बम के बढते लोकप्रियता को देखते हुवे अवार्ड 6 कैटेगरी में चयन कर उनका सम्मान किया गया ।
अयोजन में एयरटेल ने अपनी सहभागिता प्रायोजक के रूप में निभाई !

" मै वादा निभाहू "

फिल्म के अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें अनुध्या चौधरी, संदीप त्रिपाठी, प्रतिभा चौहान, अमित चक्रवर्ती, लीना ठाकुर, मुमताज हुसैन, राजू त्रिपाठी, मोनिका जैन, याकूब खान, अमरजीत (बंटी), नीतेश लहरी अदाकरीमें दिखे । फिल्म के गानों को स्वर दिया है- समीर खान, तारा साहू, दीपशिखा, विवेक शर्मा, हिरेश सिन्हा और देवकी पांडे ने। गीत और संगीत सलाम ईरानी, कैमरा जितेन्द्र भारद्वाज (जीतू), इन्द्रसेन ठाकुर, पटकथा सुषमा चवरे (रानू) का है।

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn