CGFilm.in आंखों से अभिनय करने में माहिर संदीप पाटिल इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं। वे लगातार 7 महीने तक कास्टिंग कर रहे हैं। सीरियल है- मौका-ए-वारदात। छॉलीवुड कलाकार संदीप पाटिल एक अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ कास्टिंग भी करते हैं। लाइन प्रोड्यूसर और कॉस्टिंग डायरेक्टर भूपेन्द्र राजपूत की कॉस्टिंग कंपनी भूपेन्द्र राजपूत कॉस्टिंग कंपनी के लिए वे काम कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 5 सौ से ज्यादा कलाकारों को मौका दिया है। संदीप पाटिल बताते हैं कि भोपाल में अच्छे कलाकारों की संख्या बहुत है और आजकल बहुत सी फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग भी भोपाल में होने लगी है। उनका उद्देश्य टैलेंटेड कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा अवसर दिलाना है। अभी संदीप पाटिल तीन वेबसीरिज, एक सीरियल और एक हिन्दी फिल्म के लिए अस्सिटेंट कॉस्टिंग डायरेक्टर और अभिनय कर रहे हैं। संदीप पाटिल बताते हैं कि भूपेन्द्र राजपूत का उन्हें बहुत सपोर्ट मिलता है। वे सभी कलाकारों को उनकी क्षमता के अनुसार अवसर प्रदान करते हैं।