बीआरवी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति और निर्देशक व लेखक अनुपम भार्गव की साथी रे अगस्त महीने में रिलीज होगी। जी हां, फिल्म साथी रे की रिलीजिंग डेट सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म 26 अगस्त को पूरे प्रदेश में रिलीज होगी। फिल्म में आपको छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार मन कुरैशी और मुस्कान साहू की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म के निर्माता रेनू वर्मा हैं। निर्देशक व लेखक अनुपम भार्गव, संगीत सुनील सोनी, बैकग्राउंड म्युजिक मनोहर यादव का है।
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार मन कुरैशी की हाल ही में लव लेटर फिल्म रिलीज हुई है। यह शुद्ध पारिवारिक फिल्म है। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, वहीं मन कुरैशी की अगले महीने यानी जुलाई में मिस्टर मंजनू भी रिलीज होने वाली है। लव लेटर फिल्म में एक्शन और बाइक स्टंट के सीन काफी रोमांचक हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। लव लेटर फिल्म के एक्शन सीन मन कुरैशी ने खुद ही किए हैं। एक गाने में बाइक वाले स्टंट को लेकर मन कुरैशी ने कहा कि इसके लिए मुझे काफी प्रेक्टिस करनी पड़ी थी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म लव लेटर के निर्माता और निर्देशक उत्तम तिवारी हैं। उत्तम तिवारी ने इससे पहले राजा छत्तीसगढिय़ा, राजा छत्तीसगढिय़ा-2, आई लव यू, आई लव यू-2 जैसी सुपरहिट फिल्में दीं। इस फिल्म का निर्माण ईरा फिल्म्स एवं माँ फिल्म्स ने साथ मिलकर किया है। इस फिल्म में मन कुरैशी एवं सृष्टि तिवारी की जोड़ी है। यह जोड़ी पहली बार किसी फिल्म में नजऱ आई है। यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म में डांस कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय एवं विलास राउत के द्वारा किया गया है। इस फिल्म का संपादन प्रीति सिंह ने किया है। फिल्म में हेमलाल कौशल, सलीम अंसारी और वर्षा सारथी ने जमकर कॉमेडी की है। अन्य कलाकार उपासना वैष्णव , शीतल शर्मा , पुष्पेंद्र सिंह, विनय अंबष्ट, धर्मेंद्र चौबे, धर्मेंद्र अहिरवार , सरला सेन, विक्रम राज, रूबी पंसारी , प्रतिभा राजपूत, अशोक गौर ,नीतू , श्वेता शर्मा, ललित उपाध्याय, पूजा देवांगन, शमशेर शिवानी, दिनेश मिश्रा, संतोष जैन, सुदामा शर्मा एवं सत्तू हैं।
टीप –
जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों। लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों। जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं। इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है की। वो छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए। ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले। वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI