CGFilm.in | छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर, लोकधारा लोककला मंच के नृत्य निर्देशक/कोरियोग्राफर भाई गजेंद्र कुम्बलकर का आज निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे एम्स में पिछले 3 दिनों से भर्ती थे। जहां आज उनका निधन हो गया।
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर गजेंद्र कुम्बलकर का निधन
![Gajendra kumbhlakar](https://cgfilm.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-22-at-1.07.58-PM-scaled.jpeg)