CGFilm.in अभिनेत्री हेमा शुक्ला और दीपक कुमार अभिनीत छत्तीसगढ़ी फिल्म माई का लाल रूद्र 10 मई को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के निर्माता दीपक जिंदवानी है और निर्देशक सुभाष जायसवाल हैं। फिल्म संगीत दिया है संजय मैथिल और परवेज खान ने। फिल्म की खासियत इसका एक्शन और गीत संगीत हैं। फिल्म के एक्शन दृश्यों को निर्देशित किया है मधु अन्ना और जॉनसन अरुण ने।
आपको बता दें कि इससे पहले फिल्म माई का लाल रूद्र 23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। लेकिन इसकी रिलीजिंग डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। अब ये फिल्म 10 मई को रिलीज होगी।
स्टार क्वीन प्रोडक्शन की फिल्म माई का लाल रुद्र के नायक दीपक कुमार और नायिका हेमा शुक्ला है। फिल्म में आलोक मिश्रा, तूफान वर्मा, प्रभाकर बर्मन और चंद्रशेखर चकोर खलनायक के रूप में नजर आएंगे।
छत्तीसगढ़ी फिल्म माईका लाल रुद्रा में वीएफएक्स का ज्यादा
उपयोग किया गया है। फिल्म में सात कर्णप्रिय गीत है जिसे संगीत दिया है परवेज खान, प्रदीप साठे, संजय मैथिल ने और गीतों की रचना संजय मैथिल, सुक्कू बारीक और प्रभाकर बर्मन ने की है। फिल्म के एक्शन मास्टर मधु अन्ना और जॉनसन अरुण है। इस फिल्म में दीपक कुमार के साथ हेमा शुक्ला, उपासना वैष्णव, सुमित्रा साहू, सलीम अंसारी, तूफान वर्मा, संजय बघेल, विनय अम्बष्ट, भूनेश साहू, पूजा देवांगन, प्रभाकर बर्मन, आलोक मिश्रा, दीपक ताम्रकार, दिलीप गुप्ता, सेवक राम यादव, चंद्रशेखर चकोर, घनश्याम वर्मा, शमशीर शिवानी, अनसूईया, बॉबी समेत कई कलाकार हैं।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI