CGfilm.in एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर बाई हाई फाई की रिलीजिंग डेट सामने आ गई है। प्रकाश अवस्थी के अनुसार यह फिल्म 26 जुलाई को छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। निर्माता प्रकाश अवस्थी ने मोर बाई हाई फाई का पोस्टर लांच करते हुए
फिल्म के प्रदर्शन की तिथि भी घोषित कर दी है। बता दें कि फिल्म के निर्देशक नितेश लहरी हैं और फिल्म की सह निर्मात्री मधुलिका मंगरुलकर हैं। पारिवारिक हास्य कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में प्रकाश अवस्थी, सृष्टि देवांगन समेत योगेश अग्रवाल, दीपाली पांडे और नैनी तिवारी ने भी भूमिका निभाई है।