CGFilm – एक पत्रकार से अभिनेता बने रवि शुक्ला एक और लव स्टोरी में मुख्यमंत्री का किरदार निभाएंगे। आपको बता दें कि रवि शुक्ला युवा कांग्रेस के महामंत्री और प्रवक्ता भी रह चुके हैं। अब वे एक और लव स्टोरी से छॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि शिवनरेश केशरवानी जी की बहुचर्चित फिल्म एक और लव स्टोरी 12 फरवरी को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म गायत्री राजेश केशरवानी प्रजेंट्स और केशरवानी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति है इस फिल्म के निर्माता रवि शुक्ला एवं शिवनरेश केशरवानी फिल्म को लेकर पूरी तरह आशान्वित है कि ये फिल्म दर्शकों को जरूर टॉकीज तक खींच लाने में पूरी तरह कामयाब होगी। आपको बता दें कि एक और लव स्टोरी एक बेहतरीन प्रेम कहानी पर बनी शुद्ध पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में कुल 5 गाने हैं। गानों की शूटिंग भी छत्तीसगढ़ में ही हुई है। एक गाना बस ही भुवनेश्वर (ओडिशा) में कम्पीलट किया गया है। इसके दो गाने पिया रे…जिया रे… और नैना ले…नैना ले… यू-ट्यूब पर पहले ही धूम मचा चुका है। फिल्म में गानों को स्वर दिया है मशहूर गायक अनुराग शर्मा और अनुपमा मिश्रा ने। इसके साथ ही आपको इस फिल्म के गाने में श्रद्धा मंडल और रोशन वैष्णव की आवाज भी सुनाई देगी।