राजिम कुंभ मेला

cgfilm.in राजिम कुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मेला क्षेत्र तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा शुरू की गई है। इस सेवा का लाभ लाखों श्रद्धालु उठा रहे हैं, जो मेला स्थल तक आसानी से पहुंचने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।

निशुल्क बस सेवा का उद्देश्य श्रद्धालुओं को यात्रा में किसी भी प्रकार की कठिनाई से बचाना और उन्हें आरामदायक परिवहन सुविधा प्रदान करना है। यह सेवा विभिन्न प्रमुख स्थानों से मेला स्थल तक चल रही है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।

इस सुविधा से न केवल श्रद्धालुओं को राहत मिली है, बल्कि यह मेला स्थल पर आने-जाने के लिए बेहतर और सुरक्षित परिवहन का विकल्प भी उपलब्ध करवा रही है। बसों का संचालन नियमित अंतराल पर किया जा रहा है और यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

राजिम कुंभ मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, और इस निशुल्क बस सेवा ने उनके लिए यात्रा को काफी सुविधाजनक और आसान बना दिया है। श्रद्धालु अब बिना किसी चिंता के मेला स्थल तक आसानी से पहुंच पा रहे हैं और इस सेवा की सराहना कर रहे हैं।Anuj Sharma Archives – JoharCG

यह कदम राजिम कुंभ मेला के आयोजन को और भी व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुखद बना रहा है।

गरियाबंद 14 फरवरी/ 12 फरवरी माघ पूर्णिमा से राजिम कुंभ कल्प मेला का शुभारंभ हो गया है। राजिम मेला में पहुंचने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसे लेकर प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था रखी है। राजिम बस स्टैंड से मेला मैदान पहुंचने के लिए निशुल्क बस चलाया जा रहा है। इस बस सेवा का लाभ लेते हुए प्रतिदिन सैकड़ों लोग मेला मैदान पहुंच रहे हैं। साथ ही बस से ही वापिस लौट रहे हैं।

बता दें कि इस बार राजिम कुंभ कल्प नवीन मेला मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जहां मुख्य मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभागीय स्टाल, फूड जोन, पंचकोशी धाम पर आधारित झांकी, मीना बाजार, मधेश्वर पहाड़ की झांकी आदि की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं पुराने मेला मैदान में संत समागम, महानदी आरती, टेंट सिटी, मनोरंजन झांकी और विभागीय स्टॉल आदि देखने को मिलेगा।

परिवहन विभाग के रविंद्र ठाकुर ने बताया कि राजिम बस स्टैण्ड में परिवहन विभाग द्वारा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान दिया जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि राजिम बस स्टैंड से नवीन मेला मैदान पहुंचाने के लिए 2 बस की श्रद्धालुओं की सेवा में उपलब्ध रहेगी।