cgfilm.in गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प मेला के मुख्य मंच में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुति हो रही है। 15 फरवरी शनिवार को मुख्य मंच पर बॉलीवुड पार्श्व गायिका तृप्ति शाक्या सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगी। वहीं 7 से 9 बजे प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार खिलेश्वरी साहू द्वारा मानस गान की प्रस्तुति और विष्णु कश्यप व उनके टीम द्वारा लोककला मंच का शानदार कार्यक्रम होगा।
इसी तरह विशाल डोम में बने सांस्कृतिक मंच पर 11 बजे से शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ़ी सुवा, कर्मा, ददरिया, राउत नाचा, पंडवानी गायन, मानस गान, फाग गीत, जस गीत के माध्यम से छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति की महक को मंच के माध्यम से दूर-दूर तक पहुचाएगें। मंच पर पंड़ित परितोष पोहनकर शास्त्रीय संगीत से दर्शको का मनोरंजन करेंगे। प्रतिमा बारले की टीम पंथी गाथा की प्रस्तुति देंगें।
प्रसिद्ध पंडवानी गायिका दुर्गा साहू पंडवानी गायन से महाभारत के प्रसंगों को बताएगी। रूपेंद्र कुमार साहू, लोकगीत योगिता साहू द्वारा मानस गायन, सदाराम साहू की टीम द्वारा लोक कलामंच, महेंद्र चौहान सुगम संगीत, विशाखा ध्रुव भरथरी गाथा, सरिता सेन की टीम द्वारा लोक कला मंच, माधव राम साहू की टीम जगराता कार्यक्रम, राम कुमार की टीम निर्मलकर द्वारा लोककला मंच की शानदार प्रस्तुति होगी।
राजिम कुंभ कल्प मेला 2025 में एक और विशेष कार्यक्रम की घोषणा की गई है, जिसमें प्रसिद्ध पार्श्व गायिका तृप्ति शाक्या अपनी गायकी का जादू बिखेरने वाली हैं। तृप्ति शाक्या मुख्य मंच पर अपनी परफॉर्मेंस देंगी, जो श्रद्धालुओं और संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगी।
तृप्ति शाक्या अपनी मधुर आवाज़ और शानदार गायन के लिए जानी जाती हैं। वे बॉलीवुड और अन्य म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अद्भुत गायकी से कई हिट गाने दे चुकी हैं। उनका संगीत कार्यक्रम इस बार राजिम कुंभ मेला में श्रद्धालुओं को एक नए संगीत अनुभव से परिचित कराएगा।
इस कार्यक्रम के दौरान तृप्ति शाक्या अपनी प्रमुख हिट गानों के साथ-साथ भक्ति गीतों और अन्य संगीत प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीतने का प्रयास करेंगी। उनके इस कार्यक्रम से मेला क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और उल्लास का माहौल बन सकता है।
राजिम कुंभ कल्प मेला का आयोजन हर साल श्रद्धालुओं के लिए भक्ति और सांस्कृतिक गतिविधियों का अद्भुत संगम होता है, और तृप्ति शाक्या का यह परफॉर्मेंस इसे और भी खास बना देगा। श्रद्धालु इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं।
तृप्ति शाक्या की परफॉर्मेंस का समय और कार्यक्रम की अन्य जानकारी जल्द ही मेला प्रशासन द्वारा जारी की जाएगी।