cgfilm.in गरियाबंद। राजिम कुंभ कल्प के मंच पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। शाम 4 बजे से स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं मुख्य मंच पर शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों की प्रस्तुति होगी। पहले दिन मुख्य मंच पर बॉलीवुड पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति होगी।
कुंभ कल्प के पहले दिन 12 फरवरी को लुक प्रसाद यादव द्वारा राउत नाचा, मीना साहू की पंडवानी, भोजबाई साहू फाग गायन, मोहन लाल साहू हरि कीर्तन, जागेश्वर प्रसाद मानस गायन और निकी (निकिता) टंडन द्वारा लोकमंच, शिवराज धीवर नाचा दल, राकेश शर्मा सूफी गायन, कुंवर दास डहरिया पंथी नृत्य, मोहनलाल साहू हरि कीर्तन ऐश्वर्या साहू मानस गायन और चंद्रभूषण वर्मा द्वारा लोकमंच की प्रस्तुति देंगे।
राजिम कुंभ कल्प 2025 का आयोजन 12 से 26 फरवरी तक छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम में धूमधाम से होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक और धार्मिक आयोजन के पहले दिन बॉलीवुड पार्श्व गायिका मैथिली ठाकुर अपनी शानदार प्रस्तुति से श्रद्धालुओं का दिल छूने वाली हैं। वे अपनी मधुर आवाज और भक्ति गीतों से महाकुंभ में शामिल हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगी।
मैथिली ठाकुर का गायन न केवल बॉलीवुड के भव्य गीतों को लेकर प्रसिद्ध है, बल्कि वे भक्ति संगीत और लोक गायन में भी महारत रखती हैं। उनकी आवाज़ श्रद्धालुओं को भक्ति और शांति की ओर ले जाती है। इस बार, राजिम कुंभ में वह बॉलीवुड के लोकप्रिय भक्ति गीतों और भजन का मिश्रण प्रस्तुत करेंगी, जो श्रद्धालुओं के दिलों को छूने का काम करेगा।Anuj Sharma Archives – JoharCG
राजिम कुंभ कल्प मेला, जिसे छत्तीसगढ़ का ‘प्रयाग’ भी कहा जाता है, एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है। यह मेला त्रिवेणी संगम के पास आयोजित होता है, जहां तीन नदियाँ – ताप्ती, सोंढ और पैरी मिलती हैं। यहां लाखों श्रद्धालु स्नान करते हैं और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। इस मेले की खास बात यह है कि यहां न सिर्फ धार्मिक गतिविधियाँ होती हैं, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है, जो इसे और भी भव्य बना देता है।
राजिम कुंभ में सिर्फ मैथिली ठाकुर की गायन प्रस्तुति ही नहीं, बल्कि अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें नृत्य, संगीत और लोक कला का प्रदर्शन होगा। यहां देशभर से कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए आते हैं, जो मेले की भव्यता को और बढ़ा देते हैं।
राजिम कुंभ कल्प 2025 में लाखों श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेने के लिए राजिम पहुँच रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को भी पूरी दुनिया में एक नई पहचान मिलेगी।
आयोजन की तिथि: 12 से 26 फरवरी 2025
स्थान: राजिम, गरियाबंद, छत्तीसगढ़
मुख्य आकर्षण: बॉलीवुड गायिका मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति
राजिम कुंभ कल्प 2025 एक ऐसा अवसर है, जो हर श्रद्धालु के लिए यादगार बन जाएगा।