राजिम कुंभ कल्प मेला

cgfilm.in राजिम कुंभ कल्प मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मेला क्षेत्र में 10 बिस्तर का एक अस्थाई अस्पताल स्थापित किया गया है, जिसे श्रद्धालुओं की चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

इस अस्पताल में सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, ताकि अगर किसी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या का सामना हो, तो उन्हें तुरंत उपचार मिल सके। अस्पताल में अनुभवी डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ उपलब्ध होंगे, जो किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करेंगे।

राजिम कुंभ मेला में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं, और इस अस्पताल का उद्देश्य उन्हें सुरक्षित और स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्रदान करना है। अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा, दवाइयां और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके साथ ही, मेला स्थल के विभिन्न स्थानों पर मेडिकल हेल्पडेस्क भी स्थापित किए गए हैं, जिससे श्रद्धालु कहीं से भी चिकित्सा सहायता प्राप्त कर सकें।

यह अस्थाई अस्पताल मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा, और इसे राजिम कुंभ कल्प मेला के आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

गरियाबंद 14 फरवरी 2025/ राजिम कुंभ कल्प मेला में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के उत्तम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नवीन मेला स्थल एवं पुराने मेला मैदान में गरियाबंद, रायपुर और धमतरी जिले द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। नवीन मेला स्थल में 10 बिस्तरों का अस्थायी अस्पताल भी बनाया गया है। अस्पताल में 24 घंटे तीन शिफ्टों में डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टॉफ और लैब टेक्नीशियन पदस्थ किए गए हैं। जिसमें लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच और इलाज की सुविधाएं मिल रही है।Anuj Sharma Archives – JoharCG

साथ ही जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार दवाइयों का भी वितरण किया जा रहा है। कैंप में पहुंचने वाले मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार पर्याप्त इलाज देने की संपूर्ण व्यवस्था है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक अस्थायी अस्पताल में पैथोलॉजी लैब सहित ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी की व्यवस्था की गई है। ताकि आपातकालीन स्थिति में भी मरीज को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया जा सके। यहां ओपीडी और आईपीडी की व्यवस्था है।

अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर रूपसिंह नागेश (मेडिकल ऑफिसर) ने बताया कि अभी तक कोई भी इमरजेंसी मामले नहीं आए हैं। अगर कोई इमरजेंसी आती है, तो हम उसके लिए तैयार हैं। प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल मरीज की स्थिति को देखते हुए निकटतम अस्पताल में एंबुलेंस द्वारा पहुंचाने की पर्याप्त व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। अभी सिर्फ मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या दर्ज हुई है। उन्हें उनके मर्ज के हिसाब से निःशुल्क दवाइयां दी जा रही है। अस्थायी अस्पताल में पैथोलॉजी लैब की पर्याप्त व्यवस्था है, जिसमें रक्त परीक्षण सहित ईसीजी, बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन आदि की निःशुल्क जांच की जा रही है।

अभी तक लगभग हजारों मरीज यहां से स्वास्थ्य लाभ ले चुके है। वहीं श्री रावतपुरा सरकार हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जहां से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान किया जा रहा है। वहीं आपातकाल के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था है। बैकअप में पांच एंबुलेंस की और व्यवस्था रखी गई है। प्रत्येक कैंप में प्रतिदिन 200 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया जा रहा है।