CGFilm.in | नवोदित यू ट्यूब चैनल मयारू फिल्म्स के बैनर तले निर्मित गीत “मन के मैना” का ट्रेलर आज रिलीज हुआ। इस गीत के साथ ही मानेश सिन्हा एवं राजन कर की जोड़ी फिर से वापस आ रही है। इस गीत के बोल एवं इसकी धुन मानेश सिन्हा एवं राजनकर ने मिलकर बनाई है तथा इसमें संगीत रोशन वैष्णव ने दिया है। इसे श्रद्धा मण्डल एवं राजन कर ने गाया है। बात की जाए अभिनय की तो इसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध टिक टाकर एवं एलबम स्टार हिमांशु यादव एवं प्रसिद्ध कथक डांसर एवं एल्बम क्वीन काजल कौशिक ने प्रमुख भूमिका निभाई है। इस गीत के प्रोड्यूसर गणेश साहू जी हैं तथा इसका निर्देशन तरुण साहू एवं फेमस निर्देशक एवं कोरियोग्रफर सतीश साहू ने किया है। यह गीत 6 मई को मयारू फिल्म्स यू ट्यूब चैनल पर ही रिलीज होगी।