CGFilm – वर्ष 2020 का आज आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर है। कल से नया सवेरा यानी 1 जनवरी 2021 का शुभारंभ होने जा रहा है। वर्ष 2020 कोरोना संकट के चलते चर्चा में रहा है। इस बीच हम बात करें छत्तीसगढ़ी फिल्मों की तो कई बड़े बैनर और बड़े बजट की फिल्मों का प्रदर्शन और शूटिंग दोनों पर ही विराम लगा रहा है। इस बीच राजन कर छत्तीसगढिय़ा बाबू जो की एक गायक ,लेखक एवं कम्पोजऱ हैं, के लिए वर्ष 2020 काफी अच्छा रहा। उन्होंने साल की शुरुआत की थी मोर तीर मा तैं आना गोरी रे से जिसे सुप्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक आनंद मानिकपुरी ने बनाया था एवं इसके साथ ही द एडीएम प्रोडक्शन के साथ राजन जी का सिलसिला चल पड़ा एवं उन्होंने आगे जाकर मोर साथ, का जादू डारिस तोर नैना एवं सना नना जैसे अच्छे अच्छे गाने द ए डी एम प्रोडक्शन के लिये गाए।
इसके लिये जब उन्होंने आनंद मानिकपुरी, मानेश सिन्हा एवं पूरे एडीएम परिवार को धन्यवाद दिया है। वहीं ज़ी म्यूसिक छत्तीसगढ़ के लिए भी उन्होंने सजना, बंधना, मया गीत गाया जिसे की दीशार्थ फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया एवं बरस गे गाना जो कि इस साल पे उनका आखिरी रिलीज था, उसे विकास फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। कुल मिलाकर ये साल गायक राजन कर के लिए बहुत ही अच्छा रहा एवं राजन कर ने अपने समस्त प्रोड्यूसर एवं जनता को धन्यवाद दिया। वे सन 2021 में भी बहुत अच्छे अच्छे गीत लाने वाले हैं।