Movie Trailer
Chhattisgarhi Movie : Raja Bhaiya Ek Awara – राजा भईया एक अवारा
Starcast : Anuj Sharma , Tanya Tiwari, Irfan Khan, Labhansh Tiwari, Rajnish Jhanjhi, Raju Tripathi, Nishant Upadhaya, Vasim Khan, Vikram Raj, Devendra Pandey, Hemlal Kaushal, Vikas Soni, Raju Pandey, Bapi Baattacharya, Seema Singh, Rakhi Singh, Jyoti Kashyap, Urwashi Sahu, Naini Tiwari, Bhanumati Kosre
Singer : Sunil Soni, Anuj Sharma, Irfan Khan, Vijiya Raout, Tiwinkle Sahu
Chorigrapher : Nishant Upadhaya
Music : Riyaz-Siraj & Salam Irani
Music Arranger : Riyaz-Siraj
Lyrics : Salim Irani
Story : Erfan Khan
Audio Graphi : Abhisekh Movie World
Baground Music : Riyaz-Siraj
Camera : Santosh Sonu
Edditing : Deepak Tandan, Narayan Sing Verma
Trailer : Manish Manikpuri
Graphics : Mandal Graphics
Fight : Birbal Panigrahi
VFX : Prabeer Das – Matreel
vfx Producer : Natraj Films – Rubi Ali, Maa Films
Director : Irfan Khan
Presents By : Natraj Films Present
Special Thanks : Lavi Tiwari, Mohan Sundrani, Ajay Bhagat, Tarun Soni, Amit Jan, Jitendra Devangan, Sumit Banerjee, Vikash Soni
Youtuber : Prahalad Nishad
Language: Chhattisgarhi
Movie Release Date: 25/Oct./2019
Video
Bole Payaliya
Govinda Govinda Gopala
Mor Manmohana
Photo Gallery
News & Updates
श्याम टाकीज के संचालक लाभांश तिवारी को छालीवुड में सभी जानते हैं.लेकिन एक बेहतर अभिनेता के रूप में आप शायद ही जानते होंगे। जी हाँ लाभांश तिवारी एक अच्छे अभिनेता भी है. फिल्म “राजा भैया एक आवारा” में निर्माता निर्देशक इरफ़ान खान ने उन्हें तराशा तो एक शानदार हीरा छालीवुड को मिला। वे सुपर स्टार अनुज शर्मा के साथ कलाकारी करते नजर आएंगे। लाभांश कहते हैं कि मन में दृढ़ इच्छा और लगन हो तो कोइ भी काम असम्भव नहीं होता। जो मन में ठान लेता हूँ उसे पूरा करके ही रहता हूँ। छालीवुड में काम करने वाली सभी एक्टर उनके आदर्श है। उन्हें “राजा भैया एक आवारा” फिल्म से बहुत ही उम्मीद है. उनका मानना है कि सबसे मुझे कुछ ना कुछ सीखने को ही मिलता ही है। वे अपने कामो से पूरी तरह से संतुष्ट है। उनका मानना है कि निर्देशक इरफ़ान खान ने उन पर जो भरोसा जताया है उसमे खरा उतरने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने मुझ पर बहुत ही मेहनत किया है इसलिए मै उनका आभारी हूँ. अनुज शर्मा के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. लाभांश को कभी निराशा नहीं होती और ना ही वे किसी की नक़ल करना चाहते हैं , अपने बलबूते पर ही आगे बढऩा चाहते हैं। उनसे हमने हर पहलुओं पर बात की है. पेश है बातचीत के सम्पादित अंश.
आपको एक्टिंग के प्रति कैसे दिलचस्पी हुई ?
बचपन से शौक था एक्टिंग करने का। छोटे मोटे अभिनय करता ही रहता था। फिर छालीवुड में कलाकारों को देखकर लगा की मुझे भी इस क्षेत्र में कुछ करना चाहिए। इरफ़ान खान जी को मुझसे अभिनय करा लेने की उम्मीद थी। और हम सफल है या नहीं दर्शक बताएँगे फिल्म “राजा भैया एक आवारा” देखकर।