CGFilm.in |छत्तीसगढ़ी फिल्म के दर्शकों को एक और फिल्म सुन सुन मया के धुन जल्द ही देखने को मिलेगी। फिल्म अगले महीने की 30 अप्रैल, शुक्रवार को रिलीज होगी। फिल्म के बारे में कहा जा रहा है ये फिल्म शुद्ध पारिवारिक होने के साथ-साथ इसमें आपको बहुत कुछ नयापन देखने को मिलेगा। खासकर, फिल्म में आपको कॉमेडी का धमाल भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही फिल्म के गाने, इसके संवाद और प्रस्तुतिकरण दर्शकों पर एक अलग ही छाप छोडऩे में कामयाब होंगे। फिल्म के गीतकार आरके और सुनील सोनी हैं। संगीत भी सुनील सोनी ने ही दिया है। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें लीड रोल में ज्ञानेश हरदेल होंगे। इसके अलावा अन्य कलाकारों में देवेन्द्र साहू, मोनिका शर्मा, आभा देवदास, रजनीश झांझी, नकुल महेलवार, अंजली सिंह चौहान, सरला सेन, उर्वशी साहू, कॉमेडी किंग संतोष निषाद (बोचकू), राजू पांडेय, रज्जू चंद्रवंशी, रामकुमार चौहान आदि होंगे। फिल्म के हीरो, निर्माता, निर्देशक और लेखक ज्ञानेश हरदेल ही हैं। इस फिल्म के लिए ज्ञानेश हरदेल ने बहुत मेहनत की और उनका विश्वास है कि इस फिल्म में बहुत कुछ नयापन दर्शकों को देखने को मिलेगा। ये फिल्म छत्तीसगढ़ी दर्शक और हिंदी भाषी दर्शकों, दोनों का मन लुभायेगा और सबसे अलग चीज़ ये है कि इस मूवी की स्टोरी सबसे अलग है और हर एक व्यक्ति की कहानी है जो हमारी जि़ंदगी के इर्द-गिर्द की है पर इस ओर हमारा ध्यान नहीं जाता। तो इंतजार कीजिए 30 अप्रैल का जब सुन सुन मया के धुन अपनी धुन से दर्शकों को लुभाएगी।