लैला टीपटॉप 2

cgfilm.in ‘मया-1’, ‘टूरा रिक्शा वाला’, ‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप-1’, ‘आई लव देसी’, ‘महूं कुंवारा तहूं कुंवारी’ एवं ‘कबड्डी’ जैसी फिल्मों के निर्माता राकी दासवानी ने 3 छत्तीसगढ़ी फिल्मों का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो दो फिल्मों के नाम की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है, लेकिन तीसरी फिल्म ‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप पार्ट-2’ होगी।

बताया जा रहा है कि इन फिल्मों की शूटिंग 2025 में होगी और इनका प्रदर्शन 2026 में होगा। वैसे राकी दासवानी की लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप की बात करें तो यह फिल्म सुपरहिट रही है। लिहाजा अगर इसके पार्ट-2 की घोषणा की गई है तो दर्शक जरूर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करेंगे।

फिल्म उद्योग के जाने-माने प्रोड्यूसर रॉकी दासवानी ने हाल ही में तीन नई फिल्मों का ऐलान किया है, जिनमें से एक बेहद खास फिल्म है – ‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप पार्ट-2’। इस फिल्म की सफलता के बाद, इसके दूसरे भाग का निर्माण किया जाएगा, जो दर्शकों के बीच खासा धमाल मचाने की उम्मीद है। रॉकी दासवानी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई फिल्मों के प्रति उत्साह और सकारात्मकता का इजहार किया।

इसके साथ ही, रॉकी दासवानी ने दो और फिल्में भी अपने प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाने की घोषणा की है, जो विभिन्न शैलियों में होंगी। उनकी आने वाली फिल्में कहानी, पटकथा और निर्देशन में नयापन लेकर आएंगी, जो दर्शकों के लिए एक ताजगी का अनुभव देंगी।

‘लैला टीपटॉप छैला अंगूठा छाप पार्ट-2’ का हिस्सा बने अभिनेता और टीम के सदस्यों के साथ रॉकी दासवानी ने फिल्म के निर्माण कार्य को लेकर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है, और इसका विषय हर किसी से जुड़ा हुआ होगा।

दासवानी ने अपनी आगामी फिल्मों में नए स्टार्स और ताजगी से भरपूर कहानी के माध्यम से दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने की योजना बनाई है। वे विश्वास रखते हैं कि उनकी यह फिल्में फिल्म उद्योग में एक नई दिशा दिखाएंगी और सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जगह बनाएंगी।

रॉकी दासवानी के इन ऐलानों से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है और दर्शक उनकी फिल्मों के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।