गुईयां- 2

cgfilm.in छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां- 2’ पूरे धूम-धड़ाके के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉस मिलते देख प्रोड्यूसर मोहित साहू ने पूरे छत्तीसगढ़ में ‘गुईयां- 2’ की टिकट का रेट घटाकर 50 रुपये कर दिया है।
प्रोड्यूसर मोहित साहू की छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गुईयां- 2’ में स्टार कलाकार प्रकाश अवस्थी डॉन के नेगेटिव किरदार में नजर आए। इस बारे में प्रकाश कहते हैं- “गुईयां-2 का सब्जेक्ट यूनिक है। ऐसी फ़िल्म में लीक से हटकर रोल करने मिले तो उसका अपना अलग ही मज़ा है।“

आपको बता दें की ‘गुईयां- 2’ 2 मई को छत्तीसगढ़ में रिलीज हुई, वहीँ इस फिल्म को भोजपुरी एवं ओड़िया भाषा में भी धूम-धड़ाके के साथ रिलीज़ करने की तैयारी चल रही है। ओड़िया में यह फिल्म 23 मई तथा भोजपुरी 30 मई को रिलीज़ होगी । गुईयां पार्ट- 1’ साल 2023 की ब्लाक बस्टर फ़िल्म रही थी। ‘गुईयां- 1’ की अपार सफलता के बाद अब ‘गुईयां- 2’ का सीक्वल आया है।

फिल्म में कलाकारों की बात करें तो इसमें अमलेश नागेश, प्रकाश अवस्थी दिलेश साहू जीत शर्मा अनिकृति चौहान दीक्षा जायसवाल नजर आएंगी। वहीं ओ.पी. एक्टर पप्पू चंद्राकर मोहित जोशी अमित गोस्वामी धर्मेन्द्र चौबे भुवन साहू अदिति महंत आर. मास्टर, प्रोड्यूसर- मोहित साहू, को प्रोड्यूसर- गजेन्द्र देवांगन, डायरेक्टर- अमलेश नागेश एवं रजत सिंह राजपूत, डीओपी रजत सिंह- राजपूत, लेखक- मोहित साहू एवं ललित शर्मा, कोरियोग्राफर- चंदन दीप, डॉस ग्रुप- काम

देव, एक्शन डिज़ाइन- मोहित साहू, एक्शन मास्टर- सतीश अन्ना, एडिटर- गौरांग त्रिवेदी, बीजीएम- मनोहर यादव एवं डी. हमिंग वर्ल्ड मुम्बई, मेकअप- कांता नायक, गायक- सुनील सोनी मोनिका वर्मा अनुराग शर्मा एवं तोषांत कुमार, गीत- मोनिका वर्मा एवं ओमी स्टाइलो, संगीत- मोनिका वर्मा तोषांत कुमार एवं ओमी स्टाइलो, पोस्टर डिज़ाइन- मंडल ग्राफिक्स, फाइटर टीम- आनंद साहू, यू ट्यूब हेंडल- अशोक हियाल, पी.आर.ओ.- विक्रम साहू, इंस्टाग्राम लीडर- अंकित कुशवाहा हैं।