रायपुर। छत्तीसगढ़ के जाने-माने सिने कलाकार, निर्माता-निर्देशक श्री क्षमा निधि मिश्रा जी का आकस्मिक निधन शनिवार प्रात: 8:00 हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास गीतांजलि नगर से दोपहर 2:00 बजे महादेव घाट को प्रस्थान करेगी।
नहीं रहे छत्तीसगढ़ के जाने-माने सिने कलाकार, निर्माता-निर्देशक क्षमा निधि मिश्रा
