CGFilm – सच फिल्म प्रोडक्शन के बैनरतले बनी एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाखी जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक जगदीप सिंह सह-निर्देशक काजल खिलारी, फिल्म प्रमोटर निक्कू श्रीवास अकलतरा, संगीत जितेंद्रियं देवांगन, टी. विशाल, गायक सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद, अनुपमा मिश्रा, दीपशिखा, टी विशाल, सुनैना, खूबचंद और मुनमुन चक्रवर्ती हैं। फिल्म के कलाकरों की बात करें तो इसमें राज रावते, संध्या वर्मा, यश कुमार, उपासना वैष्णव, भजन मानिकपुरी, अखिलेश वर्मा, तनुजा पाटिल, ओमी अंकू, गरिमा सोनवानी, पर्मिला, काजल खिलारी, संतोष निषाद, किशोर मंडल और जगदीप सिंह नजर आएंगे।