मोहनलाल मानिकपन

cgfilm.in राजिम कुंभ कल्प के सांस्कृतिक मंच पर दोपहर 12 बजे से 7 बजे तक एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मंच पर कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति मोहनलाल मानिकपन की टीम ने भजन संध्या की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव-विभोर किया। छत्तीसगढ़ के महिमा संगी…, रचा हैं सृष्टि को जिस प्रभु ने…, भजन करो रे… आदि भजनों की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में चुम्मन लाल साहू महासमुंद ने जगराता की भक्तिमय प्रस्तुति दी। इसके बाद मुकुंद यादव ने प्राचीन खेल अखाड़ा का अजीबों-गरीब करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। बकली से आई गीतांजली साहू ने खाली हाथ आए हैं…, उठो सिया श्रृंगार करो…, जैसे भजनों की शानदार प्रसतुति दी।

मुकेश साहू जामगांव ने मंच पर जगराता की भी प्रस्तुति दी। दाऊलाल घृतलहरे ने मंगल भजन की प्रस्तुति दी, जिसमें गुरु घासीदास के महिमा का बखान किया। धमेन्द्र कुमार अभनपुर ने जय सतनाम के माध्यम से गुरू घासीदास बाबा के जीवन का भजन के माध्यम से व्याख्या किया।

गौतम साहू जामुल भिलाई ने पांडव पर आधारित पंडवानी का गायन मंच पर किया। विनय बंजारे बरबसपुर में लोककला मंच के माध्यम से छत्तीसगढी के संस्कृति, रीति-रिवाज, तीज-त्यौहारो को गाना के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। वहीं भागवत कश्यप बिलासपुर ने भी छत्तीसगढ़ी गीतों का नॉन स्टाप प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI