बारले बाबू फिल्म प्रोड्क्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘मोर मयारु दगाबाज’ को लेकर 23 अगस्त, रविवार को एक छोटी सी मीटिंग ग्राम छोटे बिरेझर, जिला राजनांदगांव में रखा गई थी। इसमें छत्तीसगढ़ी फि़ल्म के निर्माता – बारले बाबू (डिलेश कुमार बारले), निर्देशक राजा खान, सिंगर और छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार टिकटॉक स्टार मुकेश बारले, दीपक सेन, मुकेश साहू , सूरज वर्मा , सत्यम बघेल,नवीन, राहुल बघेल, डेविड बारले, शिव बारले, पंकज, राहुल जांगड़े, कान्हा व आगामी फिल्म के अन्य कलाकार भी शामिल हुए। इस अवसर पर निर्माता बारले बाबू ने बताया कि इस फि़ल्म में आप सबके चहेते कोमेडी स्टार्स जिनको आप सभी ने टिकटॉक और यूट्यूब के माध्यम से देखा होगा ये कलाकार काम कर रहे हैं। इसमें आर मास्टर नितेश कॉमेडियन, गुज्जर 2.0, मोहित जोशी, दीपक सेन, सूरज वर्मा, एन.मुकेश, नितिन साहू, राजा खान,बारले बाबू और भी बहुत से कलाकार शामिल होंगे।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…