Darr


CGFilm.in : पीवीबी फिल्म की प्रस्तुति और बजरंग अग्रवाल और हेमंत जैन लेकर आएं है शार्ट मूवी डर। इसके डायरेक्टर शेखर चौहान और भूपेश चौहान हैं। इस शार्ट मूवी में कविता जैन, शेखर चौहान, श्रेयांश जैन, रजनी दलाल, प्रकाश जैन, संध्या ने अभिनय किया है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता शेखर चौहान बहुत जल्द ही एक और फिल्म पिशाच- द लव मानेस्टर लेकर आने वाले हैं। कलाकारों की बात करें तो लीड रोल नजर आएंगे भूपेश चौहान और दीपिका सिंह। अन्य कलाकारों में लकी रघुवंशी, विवेक चौहान, पुष्पा साहू, पूजा देवांगन, आभा देवदास, हेमेन्द्र राजपूत, सलीम अंसारी, उपासना वैष्णव, पुष्पेन्द्र सिंह, अनिल कारिया, पायल साहू और नीलिमा रेड्डी हैं। शेखर चौहान त्रिवेणी, अंधियार, बेर्रा, किरिया जैसे छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। वहीं पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते शेखर चौहान लगातार फिल्मों के लोकेशन और कहानी को लेकर जबरदस्त मंथन करते रहे हैं। इसके अलावा शेखर चौहान ने पिछले साल ही अपने बेटे भूपेश चौहान को लेकर एलबम तोर से मिलना.. का निर्माण भी किया था।