CGFilm.in ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रायपुर में लॉन्च करने की तैयारी है। फिल्म का ट्रेलर अब तक जिसने भी देखा है, वह इसे साल का सबसे धमाकेदार ट्रेलर बता रहा है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज का एलान इसे बनाने वाली कंपनी सनशाइन पिक्चर्स ने रविवार को फिल्म के दो नए पोस्टर जारी करने के साथ किया।
निर्माता विपुल शाह और निर्देशक सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के बाद आ रही दूसरी फिल्म ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ दो मांओं के कानून के दोनों तरफ फंसे होने की कहानी कहती है। फिल्म के ट्रेलर में पहली बार इस कहानी की झलक देखने को मिलेगी। अदा शर्मा और इंदिरा तिवारी इस फिल्म की मुख्य नायिकाएं हैं और 15 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर माहौल अभी से गर्माने लगा है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉन्च होने जा रहा है। इस ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म का विधिवत ऑन ग्राउंड प्रचार शुरू हो जाएगा।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
YouTube: http://bit.ly/CGFilmI