CGFilm.in | अद्विक फिल्म क्रियेशनस के बैनर तले एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर दानेश निषाद के निर्देशन में बनने वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म रणभूमि के प्री-प्रोडक्शन का कार्य बड़े ही तेजी से जारी है। इस फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी। इसमें पुराने दिग्गज कलाकारों के साथ ही बड़ी संख्या में छत्तीसगढ के प्रतिभावान कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है, इसके लिए छॉलीवुड के दिग्गज कलाकरों के साथ ही नये कलाकारों का भी चयन जारी है। आपको बता दें कि दानेश निषाद छत्तीसगढ़ी फिल्म तैं मोर लव स्टोरी के साथ इन्होंने छॉलीवुड में डायरेक्शन के रूप में पर्दापण किया और पहली ही फिल्म में इनको बेस्ट डेबू डायरेक्टर का अवार्ड भी मिला।
उल्लेखनीय है कि डायरेक्टर दानेश निषाद दुर्ग जिला के पाटन तहसील के एक छोटे से गांव जमराव से उठकर अपनी प्रतिभा और मेहनत तथा लगन के बल पर बहुत ही कम समय में छॉलीवुड में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए। इनकी पहली ही फिल्म तैं मोर लव स्टोरी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इसकी सफलता और दर्शकों की डिमांड को देखते हुए फिल्म रणभूमि के बाद में तैं मोर लव स्टोरी पार्ट दो का निर्माण करने जा रहे हैं। उसके तुरंत बाद एक भोजपुरी और एक बॉलीवुड की हिन्दी फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म रणभूमि का कथा, पटकथा और गीत दानेश निषाद ने लिखा है तो संगीत दिया है प्रसिद्ध संगीतकार रौशन वैष्णव ने। एक्शन उड़ीसा के प्रसिद्ध एक्शन मास्टर दीपू का है। इसके कोरियोग्राफर बाबा बघेल और आर्ट डायरेक्टर खैरागढ संगीत विश्वविद्यालय के पास आउट बेहतरीन आर्ट डिजाईनर धनराज निषाद होंगे। कलाकारों की कास्टिंग में अभी केवल छत्तीसगढ़ी एवं भोजपुरी फिल्मों के एक्टर शमशीर सिवानी का हुआ है,शेष अन्य कलाकारों का चयन जारी है।
इस फिल्म के डायरेक्टर दानेश निषाद ने चर्चा करते हुए बताया कि छॉलीवुड में अब तक जो फिल्में बनती रही है किसी एक या दो विशेष वर्ग के लिए बनती रही हैै। इस फिल्म की खासियत यह है कि छत्तीसगढ की लोक संस्कृति पर आधारित एक अलग हटकर यह फिल्म होगी। यह फिल्म बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग सभी के लिए खास होगा। इस फिल्म में फूल इंटरटेनमेंट के साथ ही सामाजिक मुद्दा के अलावा एक्शन,रोमांस और कमेडी का भी जबर्दस्त तड़का होगा जो लोगों को बहुत पसंद आयेगा।
गीत लेखन और कोरियाग्राफी से शुरू हुआ था फिल्मी सफर
फिल्म के निर्देशक दानेश निषाद ने एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा कि पहले मैँ एक डांस ग्रुप सरगम का संचालन करता था, मुझे गीत लिखने का बहुत शौक था, गीत लेखन के साथ ही गानों का कोरियोग्राफी शुरू किया। उसके पश्चात मैं फिल्म का स्क्रीप्ट लिखना शुरू किया इसी दौरान तैं मोर लव स्टोरी का स्टोरी लिखा और यह सोचने लगा कि इसमें डायरेक्शन की जिम्मेदारी किसे दी जाये, लेकिन इस फिल्म के प्रोड्यूसर और हमारे सहपाठियों ने कहा कि इसके स्क्रीप्ट को आपने लिखा है और आपसे बेहतर कोई डायरेक्ट नही कर पायेगा, इसलिए आपही इसको डायरेक्टर करों। उसके बाद मैं डायरेक्शन के क्षेत्र में आया और आज मेरे पास छत्तीसगढी के अलावा एक भोजपूरी और एक हिन्दी फिल्म भी है जिसको डायरेक्ट करने जा रहा हूं।
अगले फिल्मों के लिए आयुष्मान खुराना और निरहुआ से चल रही है चर्चा
श्री दानेश ने आगे कहा कि फिल्म रणभूमि के तुरंत बाद एक भोजपुरी फिल्म और एक हिन्दी फिल्म की बनाने की भी पूरी तैयारी हो चुकी है। सन ऑफ भोजपूरी के हिरो के लिए जहां भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ से चर्चा चल रही है वहीं हिन्दी फिल्म आईएम प्रेगनेंट के लिए बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आयुष्मान खुराना से चर्चा चल रही है। श्री निषाद ने बताया कि मेरा मेघा प्रोजेक्ट आई एम प्रेग्नेंट बॉलीवुड की फिल्म है जो सब्जेक्टिव मूवी है,इसका कांसेप्ट और स्टोरी एक यूनिक स्टोरी है।
भोजपुरी फिल्म सन ऑफ भोजपुरी इसमें हिरो निरहुआ से बात चल रही है। इसके बाद मेघा प्रोजेक्ट आई एम प्रेग्नेंट बॉलीवुड की फिल्म है, इसमें आयुष्मान खुराना चर्चा चल रही है। उनको स्क्रीप्ट सुनाया गया है जो उनको बहुत पसंद आई है, ये मरेा सब्जेटिव मुवी है। इसका कांसेप्ट और स्टोरी एक यूनिक स्टोरी है।
Important Links
Contact Us
CGFilm.in
ICAN Infosoft Pvt. Ltd.
Sr MIG – 73, Sector – 3
Pt. Deen Dayal Upadhyay Nagar,
Raipur – 492010, Chhattisgarh
Phone: 0771 – 4090998
Whatsapp: +91 7-8691-9999-8
Email: [email protected]