संघर्ष एक जंग

cgfilm.in रायपुर.. निर्माता सम्राट तिवारी निर्देशक रतन कुमार की छत्तीसगढ़ी फिल्म,” संघर्ष एक जंग “का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है फिल्म में वर्सेटाइल अभिनेता विक्रम राज की भूमिका डिफरेंट लुक व अब तक के अलग हट के रोल में दिखाई

देंगे अपनी पिछली फिल्म हंस झन पगली फंस जाबे में दर्शकों ने इनके अभिनय को खूब सराहा ,शक्ति जीरो बनही हीरो , अतरंगी, कका जिंदा हे , वैदेही जैसी और अन्य फिल्मों में अपने किरदार का जान डालने वाले बेहतरीन कलाकर आगामी 30 अगस्त को प्रदेश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही फिल्म संघर्ष एक जंग में एक डिफरेंट रोल एवं डिफरेंट लुक में नजर आएंगे

निर्देशक रतन कुमार ने बताया कि इस फिल्म में विक्रम राज एक नया रूप में मिलेगा,अपनी अदाकारी से दर्शकों को मन्त्रमुग्ध करेगा। निर्देशक ने आगे बताया कि फिल्म रोमांस एक्शन फैमिली ड्रामा के साथ मनोरंजन का भरपूर मसाला दिखाया गया है, हीरो हर्ष के अपोजिट हिरोइन नेहा पाणिग्रह रोमांस करते नजर आएंगी विलेन की भूमिका में चर्चित अजय पटेल नजर आयेंगे, फिल्म में उपासना ,अंशुल अवस्थी, दिव्या नागदेव, प्रदीप शर्मा, प्रारंभिक खान, आनंद संघ, केके सिन्हा, दिनेश शर्मा, हीना, देविक, इशिका, अरुण भांगे, विक्की, राजू, विजय बागे, अभिनय में कमाल दिखाया है