Sanam Tor Kasam
Sanam Tor Kasam

CGFilm – छत्तीसगढ़ राज्य गठन के साथ ही छत्तीसगढ़ फिल्मों का सफर भी लगातार जारी है। वर्ष 2020 जनवरी की बात करें तो इस महीने दो छत्तीसगढ़ी फिल्में बड़े परदे पर प्रदर्शित हुई। ये हैं ससुराल और जोहार छत्तीसगढ़। जोहार छत्तीसगढ़ तो हाल ही में 31 जनवरी, 2020 को प्रदेशभर के लगभग 15 से अधिक सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित हुई। वहीं फरवरी महीने में भी चार से पांच फिल्मों का प्रदर्शन संभावित है। छत्तीसगढ़ी फिल्मों के इस सफर एक और रोमांटिक फिल्म सनम तोर कसम जल्द ही शामिल होने वाली है। पिछले दिनों ही सनम तोर कसम फिल्म का पोस्टर और टीजर लांच हुआ। इस मौके पर छत्तीसगढ़ी फिल्मों से जुड़े निर्माता, निर्देशक और बड़ी संख्या में अन्य कलाकार शामिल हुए।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…