poster lounching


भिलाई। मार्क फिल्म के बेनर तले एम के अग्रवाल और आर के लालवानी द्वारा निर्मित तथा धर्मेन्द्र चौबे द्वारा निर्देशित छत्तीसगढी फिल्म दुल्हन पिया की का आज सिविक सेंटर के एबीएस फाउंडेशन के लांज में पोस्टर लॉन्चिंग का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एबीएस फाउंडेशन के संचालक भूषण चिपड़े उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फिल्म निर्देशक धर्मेन्द्र चौबे ने की। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में गिरीश कुमार बारोलिया, नवभारत के ब्यूरो प्रमुख राजेन्द्र सोनबोईर, दैनिक छत्तीसगढ के ब्यूरो प्रमुख अभय जवादे, वरिष्ठ पत्रकार सुबोध तिवारी उपस्थित थे। इस दौरान एबीएस फाउंडेशन सहित आस पास के कोचिंग करने वाले छात्र और छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थी।

फिल्म समाज का आईना है जो हमें बहुत कुछ देती है सीख- मुख्य अतिथि चिपड़े

फिल्म दुल्हन पिया की के पोस्टर का लांचिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूषण चिपड़े, अध्यक्षता धर्मेन्द्र चौबे, विशेष अतिथि गिरीश कुमार बारोलिया,फिल्म के निर्माता एम के अग्रवाल,आर के लालवानी फिल्म के नायक रियाज खान, सह नायक अंशु चौबे,फिल्म की नायिका काजल सोनबेर, छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्म के प्रसिद्ध एक्टर ललित उपाध्याय, प्रदीप शर्मा एवं अभिनेता शमशीर सिवानी,आशीष अग्रवाल,अंकित अग्रवाल एवं सौरभ अग्रवाल ने फिल्म का पोस्टर लांच किया। कार्यक्रम में उपस्थित फिल्म के सभी कलाकारों का परिचय कार्यक्रम का संचालन कर रहे शमशीर सिवानी ने कराया।

पोस्टर लांचिक के पश्चात फिल्म का ट्रेलर एवं गाना का भी प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर इस कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने जमकर सराहना की और इस दौरान फिल्म के हिरो रियाज खान,अंशु चौबे,नायिका काजल सोनबेर सहित सभी कलाकारों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित युवक युवतियां एवं अन्य लोगों ने जमकर सेल्फी ली।

फिल्म जुलाई के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में होगी रिलीज :-

इस अवसर पर संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूषण चिपड़े ने कहा कि जिस प्रकार आज दक्षिण भारत सहित अन्य राज्यों का क्षेत्रीय भाषा में बनने वाली फिल्मों का क्रेज है, उसी प्रकार अब छत्तीसगढ़ में भी बनने वाली छत्तीसगढी फिल्म का क्रेज बढते जा रहा है। छत्तीसगढ़ी फिल्म में हमारे अपनी मिट्टी की खुश्बू रहती है। यहां की लोकसंस्कृति से जुड़ी होती है। फिल्में समाज का आईना होती है,फिल्में जहां हमारा मनोरंजन करती है वहीं समाज में घटित होने वाली घटनाओं के प्रति हमसभी को जागरूक करती है।

इस फिल्म का ट्रेलर जहां बहुत ही बेहतरीन है वहीं इसके सभी गाने भी बहुत अच्छे और कर्णप्रिय है। वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि गिरीश कुमार बारोलिया ने कहा कि आज बॉलीवुड में जहां नग्नता अधिक परोसी जा रही है, वहीं छत्तीसगढी फिल्में साफ सुथरी होती है और पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने लायक होती है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने से ही लग रहा है कि यह फिल्म फूल इंटरटेनिंग वाली फिल्म है। मैं देख रहा था कि फिल्म का ट्रेलर और गाने के प्रदर्शन के दौरान यहां उपस्थित युवक और युवतियों ने खूब इंटरटेंमेंट किया, इसी से जाहिर होता है कि यह फिल्म सुपरहीट है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं फिल्म के निर्देशक धर्मेन्द्र चौबे अपने  उदबोधन में कहा कि यह फिल्म आगामी 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई के बीच प्रदॢर्शन होने जा रही है।


मेरी कोशिश रहती है कि भीड़ का हिस्सा बनने के बजाय हमेंशा कुछ अलग हटकर फिल्म बनाऊं जो दर्शकों को बहुत पसंद आये। मेरी ये फिल्म भी बाकी फिल्मों से अलग हटकर है। इस फिल्म की कहानी एकदम अलग है, इसमें इस फिल्म में महिलाओं के साथ ही युवाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें एक्शन,रोमांस,कमेडी सहित वह सभी चीजें मौजूद है जो एक सफल और सुपरहीट फिल्म के लिए आवश्यक है।  

इस अवसर पर फिल्म के प्रोडयूसर एक के अग्रवाल,आर के लालवानी,फिल्म के वरिष्ठ अभिनेता ललित उपाध्याय, प्रदीप शर्मा, नायक रियाज खान,सह नायक अंशु चौबे, नायिका काजल सोनबेर,डा. गणेश ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन देश के ख्यातिलब्ध कवि एवं फिल्मी गीतकार तथा एक्टर शमशीर सिवानी ने किया।

फिल्म की टीम :-


फिल्म के डायरेक्टर धर्मेन्द्र चौबे एवं निर्माता एम के अग्रवाल व श्री लालवानी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस फिल्म के हिरो रियाज खान, अंशु चौबे, नायिका काजल सोनबेर,सोना द्विवेदी, प्रदीप शर्मा, ललित उपाध्याय, कौशल उपाध्याय, अनुपम भार्गव, नरेन्द्र काबरा, संजू साहू, सुधा जांगड़े, विनायक अग्रवाल, शमशीर सिवानी, शिल्पा मानिकपुरी, पायल शर्मा, निखिल पाठक, प्रमोद नामदेव, विलास गुलहाने सहित छॉलीवुड के अन्य प्रमुख कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है।


इस फिल्म का कथा पटकथा धर्मेंद्र चौबे का है तो  संगीत अमित प्रधान ए पी स्टूडियो रायपुर, का है। इसके गीतकार अमित प्रधान, श्याम सुंदर खोटे, गोपाल डडसेना है तो इसको अपने स्वरों से संवारा है अनुराग शर्मा, कंचन जोशी, प्रदीप तिवारी ने। इसके चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर रियाज टायरवाला है और फिल्म के सभी सीन को अपने कैमरे में कैद किया है राहुल वर्मा ने। इसके मेकअप मेन रतन चौधरी और प्रोक्शन मैनेजर अशोक गौर है।  


इस अवसर पर फिल्म के नायक-नायिका सहित सभी कलाकारों के अलावा छॉलवुड की एक्ट्रेस ओशिन कंबोज, वरिष्ठ रंगकर्मी विजय शर्मा, पत्रकार, सीजी नरेश, चंदन वर्मा रायपुर, पत्रकार अभिषेक जी, निखिल पाठक, पायल शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

cg movie

Connect with us:
Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn