CGFilm.in | इन दिनों छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन है। वहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने हर कोई अपनी तरफ से लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में जाने-माने निर्देशक अनुमोद राजवैद्य ने अंधेरे से उजालों की ओर यात्रा को बखूबी अपनी कविता के माध्यम से उकेरा है। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ी सिनेमा के निर्देशक मंडली को अपनी कविता के वीडियो रूपांतरण में मैसेज के साथ खूबसूरत तरीके से रूपांकित किया है। निर्देशक मण्डली में सुपर सितारे सतीश जैन के संग प्रेम चंद्राकर, मनोज वर्मा ,योग मिश्रा ,संतोष जैन, क्षमानिधि मिश्रा, अनुपम वर्मा, अनुमोद राजवैद्य, शैलेन्द्र दीवान, राज वर्मा, नीरज वर्मा, मनीष मानिकपुरी ने अपनी सहभागिता दी है। ये कविता समाज को प्रेरित कर अंधेरों से लडऩे की बात करती है। आप भी देखिए…
अनुमोद राजवैद्य की कविता जब हम होंगे साथ-साथ ये दिन सुहाना हो जाएगा…के वीडियो रूपांतरण में छॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशकों ने दिखाई अपनी सहभागिता…
