CGFilm.in पंथी नृत्य के कलाकार पद्मश्री राधेश्याम बारले ने हाल ही संपन्न हुए राजिम माघी पुन्नी मेला में शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम समाप्ति के बाद मीडिया सेंटर में चर्चा करते हुए बताया कि 9 वर्ष की उम्र से ही पंथी नृत्य करना सीख लिया था। परिवार में सभी लोग कला से जुड़े हुए है। वे पिता समारूराम बारले को अपना गुरू मानते हैं।नवंबर 2021 में राष्ट्रपति के हाथों पद्मश्री का खिताब मिला है। उन्होंने बताया कि अभी तक हिन्दुस्तान के कोने-कोने में प्रस्तुति दे चुके हैं। पिछले 29 वर्षो से पंथी के कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण शिविर भी चला रहे हैं। चिकारा, खड़े साज, खंझेरी आदि लुप्त विधाओं पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करते है। बताया कि गुरू घासीदास बाबा के महिमा का गुणगान पंथी नृत्य एवं गीत के माध्यम से किया जाता है।
महापुरूष किसी एक विशेष जाति एवं समुदाय के लिए नहीं होते, बल्कि उनके बताए मार्ग पर चलकर सभी समुदाय के लिए अपने जीवन को सफल बनाते है। उन्होंने बताया कि पंथी के 65 हजार से भी अधिक कलाकार हंै, जिन्होंने विश्व रिकार्ड बनाया है। वर्तमान में हर एक की जुबान पर पंथी गीत सुनने को मिलता है, यह छत्तीसगढ़ की धरोहर है। इन्हें व्यक्त करने के लिए विशेष पर्व, त्यौहार की आवश्यकता नहीं होती है बल्कि कोई भी समय इनकी झलक देखने को मिल जाती है।