कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते इन दिनों छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में सिनेमाघरों पर ताला लगा हुआ है। वहीं बड़े बजट की कई छत्तीसगढ़ी फिल्में भी बनकर तैयार है। इंतजार है तो सिर्फ सिनेमाघरों के खुलने का। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही सिनेमाघर खुल जाएंगे। लेकिन फिलहाल इसकी स्थिति भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन दर्शकों के मनोरंजन के लिए लगातार नित-नए यू-ट्यूब चैनल सामने आ रहे हैं, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफार्म पलेक्सिगो में जल्द ही आपको छत्तीसगढ़ी फिल्म महुँ कुंवारा तहूँ कुंवारी दिखाई देगी। इस फिल्म में सुपरस्टार मन कुरैशी और आकाश सोनी ने अपनी अदाकारी दिखाई है। वहीं मनोज वर्मा ने इसका निर्देशन किया है।
Orbit talkies mobile App में 16 को होगी रिलीज बईहा दीवाना
छत्तीसगढ़ी फिल्म बईहा दीवाना 16 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। Orbit talkies mobile App में आप इसे देख सकते हैं। आपको बता दें कि ऑरबीट फिल्म के बैनर तले बईहा दीवाना फिल्म बनाई गई है। इस फिल्म में राजधानी के युवा कलाकार ऋषि यदु अहम भूमिका में नजर आएंगे। ऋषि कई वषों से रंगमंच से जुड़कर कार्य कर रहे हैं और बॉलीवुड में लगातार प्रयास कर रहे हैं। कुछ छोटे-बड़े भी रोल कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में भाई बहन के रिश्ते को बखूबी बताया गया हैं।
संदेशा मोर कलम के… थियेटर खुलते ही होगी रिलीज..
छत्तीसगढ़ी फिल्म संदेशा मोर कलम के.. जल्द ही आपके सामने आने वाली है। फिल्म एस.एन.फिल्म प्रोडक्शन मोहला की प्रस्तुति है। इसके निर्माता और निर्देशक नरेश छत्तीसगढिय़ा हैं। फिल्म के सह निर्माता रमेश उके और सह निर्देशक आर्यध्वज महिपाल हैं। इस फिल्म के संपादक दरश विश्वकर्मा ( कामना फिल्म बिलासपुर) हैं। इस फिल्म से समीर खान और पिंकी बंजारे छॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म के अन्य कलाकार सोनू मेश्राम, रमेश उके, शैलेन्द्र बाजपेई, डॉ.विजय कुमार शाही, अमित सोनू, गजेन्द्र मरकाम, सावित्री नेताम, शालू, आरती, सुधा लक्ष्मी जांगड़े, कुशल पाल, गोविन्दा, सुनीता सेन, राजकुमार, मनोज टेकाम, देवेंद्र, राजहंस, लायनसिंग, अभिमन्यु हैं।