दंडाकोटुम

cgfilm.in विश्व आदिवासी दिवस पर अमलेश नागेश ने अपने प्रोडक्शन हाउस की लॉन्चिग की। फिल्म का नाम भी घोषित कर दिया। उनकी फिल्म का नाम है दंडाकोटुम। प्रोडक्शन हाउस है कोया। शनिवार को टिकरापारा स्थित गोंडवाना मैदान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दंडाकोटुम के प्रोड्यूसर रमेश श्याम सपत्निक शामिल हुए।

अमलेश के माता-पिता और बेटा भी कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम के दौरान कई आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
अमलेश ने कहा, मैं चाहता था कि कोई ऐसी फिल्म बनाऊं जो सीधे छत्तीसगढ़ के गंभीर मुद्दे से जुड़ी हो। इसलिए मैंने दंडाकोटुम को चुना। इसका अर्थ है बस्तर का जंगल। उन्होंने कहा कि पुरखों की जमीन है लेकिन वे पलायन क्यों कर रहे हैं। इस मुद्दे को मैंने केंद्र बिंदु रखा है।

Connect with us:

Website: https://www.cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI