CGfilm .ni छॉलीवुड के सुपरस्टार अनुज शर्मा ने धरसींवा विधानसभा सीट से शानदार जीत दर्ज कर अब राजनीति के मैदान पर भी डेब्यू कर लिया है। कल हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव नतीजों की घोषणा पर नजर डालें तो अनुज शर्मा (भाजपा) ने कांग्रेस की छाया वर्मा को 44,343 वोटों के अंतर से पराजित किया है। अनुज शर्मा को कुल 1,07,283 वोट मिले, वहीं छाया वर्मा को 62,940 मत ही प्राप्त हुए।
अनुज शर्मा ने चुनाव से ठीक पहले भाजपा की सदस्यता ली थी। उनकी पैराशूट लैंडिंग से भाजपाई खेमे में असंतोष के स्वर उपजने के लगे थे। इसके बाद भी उनकी शानदार जीत हुई है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक कलाकार बतौर पद्मश्री अनुज शर्मा के फैंस काफी बड़ी संख्या में हैं। इतना ही नहीं अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के साथ ही गायन और एलबम में भी अपनी अच्छी खासी साख बनाई है। छत्तीसगढ़ के कई बड़े फिल्मों में लीड रोल में अनुज शर्मा काम कर चुके हैं। अनुज शर्मा का जन्म बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में हुआ है।
अनुज शर्मा ने कई बड़ी हिट फिल्में दी हैं। इसके लिए उनको ढेर सारे अवार्ड मिल चुके हैं। इसमें सबसे बड़ा अवार्ड पद्मश्री भी शामिल है। अनुज की फिल्मी दुनिया पहला कदम साल 2000 में हुआ था. पहली फिल्म मोर छैया भुइया फिल्म में पर्दे में आए थे। ये फिल्म छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का सुपर डुपर हिट थी। इसके बाद एक के बाद एक कई फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI