Tahi Mor Jingi Tahi Mor Jan
Tahi Mor Jingi Tahi Mor Jan

‘तही मोर जिनगी तही मोर जान’ from Chhollywood Film Industry

छत्तीसगढ़:- फिल्म ‘तही मोर जिनगी तही मोर जान’ ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में एक्टर अजय दीक्षित एक्ट्रेस नीलू सिंह ओर सान्या कंबोज मुख्य भूमिका में है। यह एक एक्शन से भरी प्रेम कहानी है ।

Tahi-Mor-Jingi-Tahi-Mor-Jan
Tahi-Mor-Jingi-Tahi-Mor-Jan

फिल्म में लीजेंड एक्टर रजनीश झांझी, स्व आशीष सेन्द्रे, योगेश अग्रवाल, अमित शर्मा, सुमित दुआ और अवधेश मिश्रा भी अहम भूमिका में है। अन्य कलाकार में सीमा सिंह है फिल्म की स्क्रिप्ट संतोष सिंह व कृपानंद चौधरी ने लिखी है, जबकि फिल्म का निर्देशन मुकेश चौहान ने किया है। कृपानंद चौधरी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और सहयोगी निर्माता राजीव मूर्ती है।‘तही मोर जिनगी तही मोर जान’

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की